script

विधानसभा चुनावों से पूर्व शांति एवं व्यवस्था को लेकर यहां जवानों ने निकाला रूट मार्च

locationउदयपुरPublished: Oct 19, 2018 01:52:14 pm

Submitted by:

Sushil Kumar Singh

www.patrika.com/rajasthan-news

ROUTE MARCH

विधानसभा चुनावों से पूर्व शांति एवं व्यवस्था को लेकर यहां जवानों ने निकाला रूट मार्च

उदयपुर/ मावली . विधानसभा चुनावों को लेकर मावली विधानसभा क्षेत्र में गुरूवार को शांति एवं व्यवस्था को लेकर जगह-जगह आरपीएसएफ के जवानों ने रूटमार्च किया। आरपीएसएफ के जवानों ने मावली थाना क्षेत्र में दो जगह रूटमार्च निकाला गया। सर्वप्रथम जवानों ने मावली के स्वरूपपुरा गांव में रूटमार्च किया। इसके बाद अपरान्ह 3 बजे कस्बे के गेंगहट से जवानों ने रूटमार्च प्रारंभ किया। जो उदयपुर रोड होते हुयें मावली मुख्य चौराहा पहुंचा। जहां से स्टेशन रोड होते हुये सदर बाजार, पुराना बस स्टेण्ड, मावली जंक्शन, सत्यनारायण मंदिर की गली, मावली पंचायत समिति, तहसील रोड, मावली गांव, चमनपुरा होते हुये पुन: गेंगहट पर पहुंचकर सम्पन्न हुआ। इस दौरान मावली थाना का जाब्ता मौजूद था।
ऋषभदेव. विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पुलिस के जवानों ने थानाधिकारी एवं वृत्ताधिकारी के निर्देशन में दोपहर 12 बजे पुलिस थाने से रूटमार्च निकाला, जो कस्बे के मुख्य मार्गों नेहरू बाजार, सदर बाजार, मंदिर मार्ग, इमलीवाड़ा होते हुए ग्राम पंचायत नाके से बस स्टैंड बाहर होते हुए पुन: ऋषभदेव थाने पहुंचा।
फतहनगर. फतहनगर – सनवाड़ समेत आस – पास के गांवों में गुरुवार को पुलिस के जवानों ने रूट मार्च निकाला। रूट मार्च रोडवेज बस स्टैंड, नया बाजार, प्रताप चौराया, उदयपुर रोड तक निकाला गया।
READ MORE : video : उदयपुर में मासूम से बलात्‍कार के आरोपी को कोर्ट ने भेजा 2 दिन की रिमांड पर, पोक्‍सो के तहत केस दर्ज

मेले की तैयारियां जोरों से, कल से होगा प्लॉट आवंटन
कस्बे के विशन जी की छापर में हर वर्ष की भांति शरद पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले चावण्डा माता पशुमेले की तैयारियां जोरों पर है। सरपंच एवं मेलाधिकारी गेंदीदेवी भील ने बताया कि 6 दिवसीय चावण्डा माता पशुमेले का शुभारंभ २४ अक्टूबर को होगा। जिसको लेकर मेला ग्राउण्ड में प्लॉट का लाईनिंग कार्य हो चुका है। इधर, साफ-सफाई कार्य भी जोरों से चल रहा है। इसके साथ ही रंगरोगन का कार्य भी जारी है। मेले के लिए प्लॉट का आवंटन 20 अक्टूबर से किया जायेगा। पशुमेले को लेकर कई पशुमालिक अपने पशुओं को लेकर मेले में पहुंचने लगे है।ं मेले की तैयारियों में ग्राम विकास अधिकारी रमेश मेघवाल, रोजगार सहायक राजेन्द्र त्रिपाठी, वार्डपंच सुंदर चौधरी, हीरालाल खटीक, सुभाष शोभावत, हीरालाल गायरी आदि लगे हुए हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो