29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर के ऐतिहासिक गंगू कुण्ड में संतों का ये शाही स्नान रहेगा यादगार

संतों और महंतों ने किया शाही स्नान

less than 1 minute read
Google source verification
udaipur

उदयपुर के ऐतिहासिक गंगू कुण्ड में संतों का ये शाही स्नान रहेगा यादगार

उदयपुर. उदयपुर के इतिहास में पहली बार सर्व संप्रदाय संत संस्थान के नेतृत्व में पहली बार बड़ी संख्या में संत एवं महंतों ने गंगाजी के चौथे पाए यानी आयड़ स्थित गंगोदभव कुंड (गंगु कुंड) में शाही स्नान किया। धार्मिक जयकारे लगाते हुए साधु-संतों का आयड़ पुलिया के समीप मिलाप हुआ। वहां से सभी ढोल नगाड़ों के साथ धार्मिक स्थल गंगु कुंड पहुंचे। संस्थान अध्यक्ष महंत इंद्रदेव, उपाध्यक्ष महंत बीरमनाथ, महासचिव महंत राधिका शरण शास्त्री, कोषाध्यक्ष महंत निर्गुणराम रामस्नेही, महंत अचला राम, महन्त चेतन राम, प्रवीण शर्मा, महन्त दयाराम, महन्त सूरज दास, महन्त राम दास, महंत चतर दास, साध्वी राजू बा सहित बड़ी संख्या में धर्मप्रेमियों ने स्थानीय गंगा में शाही स्नान किया। शंख की ध्वनि के बीच आयोजित समारोह में शिव दल मेवाड़ प्रमुख मनीष मेहता, शिव सेना, बजरंग सेना के पदाधिकारियों की भी शिरकत रही। स्नान के बाद गंगा आरती, शिव आरती व प्रसाद वितरण कार्यक्रम में धर्मप्रेमियों ने शिरकत की। मार्ग में स्थानीय लोगों ने संतों के स्वागत में पुष्पवर्षा की।

पंचकल्याणक महोत्सव के लिए जुटे पदाधिकारी
आर्यिका सुप्रकाशमति के निर्देशन में 10 से 15 फरवरी के बीच बलीचा स्थित ध्यानोदय क्षेत्र में प्रस्तावित कामधेनु शांतिनाथ पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर सोमवार को आवश्यक बैठक आचार्य शंाति सागर सभागार सर्वऋतु विलास में रखी गई। प्रतिष्ठा मोहत्सव अध्यक्ष राजेश शाह ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के तहत 8 फरवरी को अनुभव सागर महाराज ससंघ मुनि पुज्य सागर, आर्यिका प्रज्ञामति व प्रसन्नमति ससंघ का ध्यानोदय क्षेत्र बलीचा में मंगल प्रवेश होगा। संचालन मंत्री प्रकाश सिंघवी ने किया।

मंदिर में ध्वजारोहण
कुमावत समाज पंाच खेड़ा के हाथीपोल स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर में ध्वजा चढ़ाई गई। समाजजनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रचार व प्रसारण मंत्री जमनालाल रेणा चांदपोल मकनपुर से पुरषोत्तमलाल एवं अन्य ने अनुष्ठान में हिस्सा लिया।

Story Loader