
उदयपुर। शहर के निजी स्कूल में रविवार को द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती की परीक्षा में सुरेश विश्नोई नकल करते पकड़ा गया। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि परीक्षा के दौरान शक होने पर उडऩ दस्ते ने जांच की। इस दौरान नागौर निवासी सुरेश ब्लूटुथ के जरिए नकल करता मिला। इस पर उसने ब्लूटुथ का स्पीकर निकाल कर चबा गया, वहीं डिवाइस को फेंक दी। पुलिस ने डिवाइस जब्त कर ली है।
वहीं इधर... रुपए ऐंठने वाला गिरोह पकड़ा
नागौर। द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में बेरोजगारों को पेपर उपलब्ध करवाने के नाम पर रुपए ऐंठने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने गिरोह के सरगना मैराथन कोचिंग के संचालक प्रेमसुख फौजी को गिरफ्तार किया है। मामले में आरपीएससी के यूडीसी प्रकाश पारचा का भी नाम आया है। पुलिस को सूचना मिली कि नागौर में प्रेमसुख ने युवाओं से बड़ी रकम ली है। इसके बाद पुलिस दबिश में उसके घर से कई युवकों के रोल नंबर, दस्तावेज मिले। इस मामले में युवकों को झांसे में लेने के आरोप में यूडीसी सहित 8 जनों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।
Published on:
29 Oct 2018 11:22 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
