30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RPSC second grade teacher exam: पेपर लीक केस: सरगनाओं की सम्पत्तियां जब्त करने की कार्रवाई शुरू

RPSC second grade teacher exam: द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा का मामला

less than 1 minute read
Google source verification
RPSC second grade teacher exam: पेपर लीक केस: सरगनाओं की सम्पत्तियां जब्त करने की कार्रवाई शुरू

RPSC second grade teacher exam: पेपर लीक केस: सरगनाओं की सम्पत्तियां जब्त करने की कार्रवाई शुरू,RPSC second grade teacher exam: पेपर लीक केस: सरगनाओं की सम्पत्तियां जब्त करने की कार्रवाई शुरू,RPSC second grade teacher exam: पेपर लीक केस: सरगनाओं की सम्पत्तियां जब्त करने की कार्रवाई शुरू

RPSC second grade teacher exam: आरपीएससी के द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने के मामले में 23 दिसम्बर को पकड़े गए आरोपियों पर सख्ती की जा रही है। सरगनाओं की सम्पत्तियां जब्त करने की कार्रवाई शुरू होने के साथ ही दो मुख्य सरगनाओं के विरुद्ध गिरफ्तारी वारण्ट जारी किए गए हैं। मामले से जुड़े सभी अभ्यर्थी आजीवन परीक्षा से वंचित किए गए हैं।

पेपर लीक गिरोह और अभ्यर्थियों सहित 57 लोगों को दो प्रकरण में गिरफ्तार किया गया था। सभी आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं। पुलिस ने फरार मुख्य सरगना परावा चितलवाना जालोर निवासी भूपेन्द्र पुत्र पाबुराम सारण विश्नोई और अचलपुर सांचोर जालोर निवासी सुरेश ढाका पुत्र मांगीलाल ढाका विश्नोई के खिलाफ कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी कराए गए हैं। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

आरोपी भूपेन्द्र विश्नोई और सुरेश ढाका और उनके परिवार के स्वामित्व की सम्पत्तियां और जमीन जब्त करने की कार्रवाई शुरू की गई है। यह कार्रवाई अपराध धारा 12 राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) संशोधन अधिनियम 2022 के तहत की जानी है। प्रथम दृष्टया आरोपियों को अनुचित साधनों से अर्जन किया जाना पाया गया। अब दोनों की संपत्तियां जब्त की जाएगी। इनकी अवैध तरीकों से अर्जित अन्य संपत्तियों की भी जानकारी जुटाई जा रही है।

अभ्यर्थी आजीवन परीक्षा से वंचित

पेपर लीक मामले से जुड़े 46 अभ्यर्थियों के संबंध में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर को जानकारी भेजी गई। उनको आजीवन भर्ती परीक्षाओं में शामिल होने से डिबार किया जाने का अनुरोध किया गया। चयन बोर्ड ने सभी अभ्यर्थियों को आजीवन राजस्थान लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षाओं से डिबार किया है।

Story Loader