20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरटीई में प्री प्राइमरी कक्षाओं में प्रवेश शुरू, टाइमफ्रेम हुआ जारी, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन

प्राइवेट स्कूल किसी भी आवेदन को रिजेक्ट नहीं कर सकते।प्री प्राइमरी कक्षा में 3 कक्षाएं संचालित होती हैं इनमें पीपी 3 प्लस, पीपी 4 प्लस और पीपी 5 प्लस शामिल है।

2 min read
Google source verification
rte_1.jpg

नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम के तहत निजी स्कूलों में नि:शुल्क 25 प्रतिशत सीटों पर प्रवेश के लिए प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं। इसमें प्री प्राइमरी और पहली कक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। प्राइवेट स्कूल किसी भी आवेदन को रिजेक्ट नहीं कर सकते।प्री प्राइमरी कक्षा में 3 कक्षाएं संचालित होती हैं इनमें पीपी 3 प्लस, पीपी 4 प्लस और पीपी 5 प्लस शामिल है। इस प्रकार तीनों प्राइमरी कक्षाओं और प्रथम कक्षा में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस तरह 4 कक्षाओं में आवेदन होने से अधिक आवेदन फॉर्म जमा होंगे। प्राइवेट स्कूले कोई आवेदन को रिजेक्ट नहीं कर सकती हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 21 अप्रेल तक रखी गई है। आवेदन करने के बाद अभ्यर्थियों का चयन लॉटरी द्वारा निकाला जाएगा। यह लॉटरी जयपुर स्तर पर 23 अप्रेल को जारी की जाएगी। इसे अभ्यर्थी राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से चेक कर पाएंगे।

आरटीइ टाइम फ्रेम

क्रं.स. विवरण / गतिविधि आरटीइ टाइम फ्रेम

1. विज्ञापन जारी करना दिशा निर्देश जारी होने के तत्काल बाद

2. संबंधित विद्यालय द्वारा विद्यालय प्रोफाइल अपडेट करना 02 अप्रेल

3. अभिभावक द्वारा ऑनलाइन आवेदन करना व दस्तावेज अपलोड करना-03 अप्रेल 2024 से 21 अप्रेल

4. ऑनलाइन लॉटरी द्वारा प्रवेश के लिए बालकों का वरीयता क्रम निर्धारित करना - 23 अप्रेल5. अभिभावक द्वारा ऑनलाइन रिपोर्टिंग करना (विद्यालय चयन क्रम को बदलना )- 23 अप्रेल से 30 अप्रेल

6. विद्यालय द्वारा आवेदन पत्रों की जांच करना (प्रथम चयनित विद्यालय द्वारा ) - 23 अप्रेल से 06 मई

7. अभिभावक द्वारा दस्तावेजों में संशोधन करना - 23 अप्रेल 2024 से 12 मई

8. विद्यालय द्वारा रिक्वेस्ट किए जाने (बालक द्वारा दस्तावेज री-अपलोड नहीं करने पर )/अभिभावक द्वारा संशोधन किये जाने पर सीबीईओ द्वारा जांच करना - 23 अप्रेल से 17 मई तक

9. शेष समस्त आवेदन ऑटोवेरीफाई करना - 20 मई

10. पोर्टल द्वारा उपलब्ध आरटीई सीट्स पर चयन करना (प्रथम चरण आवंटन) -21 मई 2024 से 25 जुलाई तक

11. पोर्टल द्वारा उपलब्ध आरटीई सीट्स पर चयन करना (द्वितीय चरण आवंटन) --26 जुलाई 2024 से 16 अगस्त तक

12. पोर्टल द्वारा उपलब्ध आरटीई सीट्स पर चयन करना (सशुल्क बालकों के प्रवेश एवं बालक के वरीयता के आधार पर ) अन्तिम चरण - 17 अगस्त 2024 से 31 अगस्त तक