27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सचिन पायलट ने वसुंधरा सरकार को करार दिया “खनन माफिया सरकार”

बोले, कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह है और टिकट की दावेदारी बढ़ी.

2 min read
Google source verification

मुकेश हिंगड़ / उदयपुर . प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह है और टिकट की दावेदारी बढ़ी है लेकिन टिकट मांगने में कोई अनुशासनहीनता करेगा तो वह बर्दाश्त नहीं होगा। पायलट सोमवार शाम को डबोक एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात कर रहे थे। पायलट ने कहा कि प्रदेश में हर जगह दौरें किए तो सामने आया कि कार्यकर्ताओं में जोश है, उनसे जब पूछा कि टिकट के लिए शक्ति प्रदर्शन से आलाकमान परेशान नहीं हो जाएगा तो पायलट बोले कि प्रतिस्पर्धा अच्छी बात है लेकिन पार्टी हर दावेदार के बारे में पूरा फीडबैक लेगी और मेहनती और पकड़ वालों को टिकट देगी लेकिन अंतिम निर्णय सब मिलकर करेंगे। उन्होंने साफ कहा कि टिकट के लिए शक्ति प्रदर्शन में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने कहा कि वसुंधरा सरकार से आम आदमी परेशान हो गया है और अब जनता समझ चुकी है। इससे पूर्व एयरपोर्ट पर देहात अध्यक्ष लालसिंह झाला, पूर्व विधायक मांगीलाल गरासिया, पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा, पूर्व संसदीय सचिव गजेन्द्र सिंह शक्तावत, कांग्रेस प्रदेश सचिव पंकज कुमार शर्मा, पीसीसी सदस्य सुरेश श्रीमाली, प्रवक्ता फिरोज अहमद शेख आदि ने पायलट का स्वागत किया। कर्ज माफी शिविर महज दिखावा धरियावद.. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने भाजपा सरकार को घोटालों एवं भ्रष्टाचार में लिप्त तथा आदिवासी, बेरोजगार दलित विरोधी सरकार करार दिया। सोमवार सुबह पत्रकारों से बातचीत में पायलट ने कहा कि राज्य की जनता अब भाजपा की तानशाहीं, हठधर्मिता वाली सरकार से त्रस्त हो चुकी है। ऐसे में जनता भाजपा की कुशासन वाली सरकार को उखाड़ फेंकने का मानस बना चुकी है तथा इसके लिए जनता विधानसभा चुनाव का बेसब्री से इंतजार कर रहीं है।

सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल के दौरान खनन, पेयजल, बिजली सहित कई प्रमुख विभागों में घोटाले हुए। इन घोटालों की मार आमजन को झेलनी पड़ी। उनका आरोप था कि साढ़े चार साल में खनन माफिया काफी फला फूला व बेरोजगारों को रोजगार ? के झूठे सब्जबाग दिखाए गए। पायलट ने राज्य सरकार के कर्जमाफी शिविर पर भी सवाल उठाए तथा कहा कि जब चार साल से प्रदेश का किसान दु:खी था तब भाजपा सरकार गहरी निद्रा में थी। अब विधानसभा चुनाव से ऐन पहले ऋण माफी के चैक बांटकर महज दिखावा कर रही है। खोखले दावे बेनकाब उन्होंने केन्द्र सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जुमले एवं दावे केन्द्र एवं राज्य की भाजपा सरकार के गले की फांस बन चुके हैं और जनता के सामनें इनके खोखले दावे बेनकाब हो चुके हैं।

प्रदेश सहप्रभारी तरुणकुमार ने दावा था कि कांग्रेस प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेगी। इससे पहले राजमहल परिसर में कांग्रेस जिलााध्यक्ष भानुप्रताप सिंह राणावत एवं पूर्व विधायक नगराज मीणा ने उनका अभिवादन किया। उनका कहना था कि संगठन, पदाधिकारियों एवं पार्टी फीडबैक के आधार पर पूरी पारदर्शिता के साथ जिताऊ एवं मजबूत उम्मीदवार का चयन किया जाएगा। पार्टी में गुटबाजी नहीं उन्होंने गुटबाजी के सवाल पर कहा कि कांग्रेस पार्टी एक है और एकता के सूत्र में बांधकर मजबूत बनकर उभरी है। आगामी चुनाव में पार्टी के सभी नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव में दमखम के साथ उतरेंगे। उनका कहना था कि वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का काफी सहयोग एवं मार्गदर्शन उनको मिलता रहा है। ऐसे में पार्टी सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ एकता से इस बार मजबूती के साथ उभरी हैं।