
,,
Sagasji Bavji Janmotsava मेवाड़ के लोक देवता सगसजी बावजी का जन्मोत्सव श्रावण मास के शुक्ल पक्ष के शुक्रवार को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इसके तहत शहर के विभिन्न स्थानकों पर विद्युत सजावट की गई तो फूलों से दरबार को सजाया। वहीं, बावजी को रत्नों का शृंगार धराया गया। स्थानकों पर दर्शनों के लिए भक्तों की भीड़ रही। आरती, पूजापाठ के साथ ही प्रसादी के आयोजन भी हुए। सर्व शक्तिमान सगसजी के दरबार में गायिकाओं ने दरबारी लोकगीतों से समां बांध दिया। इसमें जला रे राज रा डेरा निरखन आई ओ..., आप रे आंगन री सोभा रो कई मोल, किरपा अनमोल, दाता किरपा बनाए रखना, हम शरण में आए हैं आपकी... नाथ हमारी सुनिए, हम आए है दर तुम्हारे...जैसे भजनों ने भक्ति धारा बहा दी।
सगसजी बावजी, सर्वऋतु विलास : सगसजी बावजी मंदिर के पुजारी प्रकाश दशोरा ने बताया कि जन्मोत्सव के अवसर पर बावजी का स्वर्ण बरक, रजत डंक, मोठड़ा और रत्न जडि़त कंठला, स्वर्ण बादला, छत्र, चंवर, तलवार आदि से विशेष शृंगार किया गया। शुक्रवार सुबह 9 बजे ध्वजारोहण, सुबह 6 बजे से दर्शन , शाम को भजन संध्या व रात को जन्मोत्सव पर महाआरती की गई । बावजी को 51 किलो मिठाई का भोग धराया गया। इस दौरान दिनभर मंदिर पर बावजी के दर्शनों के लिए भक्तों की कतार लगी रही ।
पिछोली , सगसजी बावजी : स्थानक के सेवक रामचंद्र शर्मा ने बताया कि बावजी को इस अवसर पर श्वेत वागा धारण कराया गया है। मस्तक पर कसूमल पाग और उस पर इमली ,चंद्रमा ,तीन छोगे सुशोभित हैं। साथ ही लुंबक,लूमलड़ भी धारण करवाए गए हैं। सगसजी बावजी के कंठ में स्वर्ण कंठला धारण कराया गया है एवं बगल में ढाल व कटार धारण करवाई गई है। जन्मोत्सव के दिन रात्रि जागरण में दरीखाने का आयोजन हुआ और भव्य प्रसादी का आयोजन किया गया।
राम दास कॉलोनी स्थित सगसजी बावजी : मंदिर पर जन्मोत्सव पर बावजी को विशेष शृंगार धराया गया। सुबह 8.15 से कार्यक्रम शुरू हो गए। अन्नदाता की महाआरती रात्रि 12.15 बजे 1001 दीपों से की हुई एवं भव्य भजन संध्या का आयोजन मंदिर प्रांगण में हुआ।
कंवरपदा स्कूल स्थित बख्तावरसिंह कारोई मेवाड़ सगसजी बावजी : जन्मोत्सव पर रत्न जड़ित आभूषण एवं मोठडा धारण कराए गए। सेवा समिति के अध्यक्ष गणपत लाल स्वर्णकार ,सचिव कैलाश चंद्र सुखवाल ने बताया किइस अवसर पर हवन अनुष्ठान किया गया जिसमें कारोही परिवार के रघुराम सिंह राणावत एवं शक्ति सिंह कारोई मेवाड़ ने आहुति दी।
मोती चौहट्टा स्थित सगसजी बावजी : सेवक अनूप सिंह सांखला ने बताया कि स्थानक पर जन्मोत्सव पर विशेष पूजा, महा आरती रात्रि जागरण का कार्यक्रम धूमधाम से भक्तों के द्वारा मनाया गया। इनके अलावा सगसजी बावजी पर्यटन थाना रंगनिवास, भटियानी चौहट्टा स्थित बड़ वाले सगसजी बावजी, गुलाबबाग बावड़ी स्थित सगसजी बावजी अर्जुनसिंहजी, भीमसिंहजी सगसजी बावजी राज कुम्हारों का भट्टा आदि पर भी आकर्षक सजावट की गई, शाही शृंगार धराए गए और अन्य कार्यक्रम हुए।
301 किलो दूध से बनी खीर प्रसाद का वितरण
परशुराम चौराहा 100 फीट रोड पर युवा साथियों द्वारा 301 किलो दूध से बने खीर प्रसाद का वितरण किया गया। आयोजन में डॉ हेमंत सेन, कपिल शर्मा ,अनूप औदिच्य, मुकेश सोनी, कैलाश जी, कपिल सोनी, मुकेश वैष्णव आदि का सहयोग रहा।
Published on:
05 Aug 2022 11:46 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
