24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन खूबसूरत पेंटिंग्स में झलकेगा सहेलियों की बाड़ी का इतिहास, देखें तस्‍वीरें

जल्द ही सैलानी पेंटिंग्स के जरिये सहेलियों की बाड़ी के इतिहास एवं मेवाड़ की लोक संस्कृति से रूबरू हो सकेंगे

3 min read
Google source verification
saheliyon ki bari

एसआइइआरटी की ओर से संचालित विज्ञान केंद्र में अब कलांगन आर्ट गैलरी बनाई गई है।

saheliyon ki bari

निदेशक दिनेश कोठारी ने बताया कि इस कलांगन गैलेरी में आगामी दिनों में पर्यटक सहेलियों की बाड़ी के इतिहास को चित्रकारी के जरिये समझ सकेंगे।

saheliyon ki bari

उन्हें टेराकोटा दीर्घा व सहेलियों की बाड़ी पर लघु फिल्म भी दिखाई जाएगी।

saheliyon ki bari

दीर्घा में लगाई गई पेंटिग्स को चित्रकारों ने अपनी कल्पना के आधार पर केनवास, पेपर व कपड़े पर उतारा है।

saheliyon ki bari

कलांगन में 3 गुणा 4 फीट की कुल 44 पेंटिंग लगाई गई है। इसमें मेवाड़ की पारम्परिक लघु चित्र शैली, नाथद्वारा की चित्रशैली व फड शैली, मॉडर्न आर्ट की पेंटिंग लगाई गई है

saheliyon ki bari

चित्रकारों ने सहेलियों की बाड़ी में राजाओं के च‍ित्रख्‍ रानी व उनकी सहेलियों की बाड़ी में रस्सी कूदते, सितौलिया खेलते, नृत्य करते, फव्वारों में नहाते आदि कई दृश्यों को उकेरा है।

saheliyon ki bari

ये पेंटिंग्स एसआइइआरटी के प्रशिक्षण शिविर में कला शिक्षकों ने बनाई है, वहीं इसमे कुछ मॉडर्न आर्ट भी लगाई गई हैं।

saheliyon ki bari

साथ ही एक बर्ड गैलेरी भी बनाई गई है जिसमें वे विभिन्न पक्षियों के बारे में जान सकेंगे।

saheliyon ki bari

ये बर्ड गैलेरी भी यहां का आकर्षण है।

saheliyon ki bari

इसमें पक्षियों की आवाज भी सुनाई देगी।

saheliyon ki bari

शहर के कई चित्रकारों की पेंटिंग्स भी लगाई है जिसमें मॉडर्न आर्ट में एसआइइआरटी डायरेक्टर कोठारी, प्रो.सुरेश शर्मा, शैल चोयल, नसीम अहमद, प्रो. राम जायसवाल, प्रो.लक्ष्मीलाल व प्रो आर के शर्मा प्रमुख है।

saheliyon ki bari

ये है सहेलि‍यों की बाड़ी स्‍‍िथत कलांगन तो यहां आइएगा जरूर..


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़