
सरपंच ने देखे नरेगा कार्य, दिए निर्देश
उदयपुर/ भटेवर. ग्राम पंचायत वल्लभनगर में चल रहे महानरेगा कार्यों का सोमवार को स्थानीय सरपंच रूपगिरी गोस्वामी ने निरीक्षण किया। मॉडल तालाब वल्लभनगर को गहरा करने के जारी कार्य के बीच श्रमिकों की उपस्थिति एवं कार्य गुणवत्ता को लेकर सरपंच सख्त दिखाई दिए। कार्यस्थल पर 68 श्रमिकों की बजाए 43 श्रमिक ही कार्य करते दिखे। मेट की ओर से भी उपस्थिति पंजिका में 43 श्रमिकों का हवाला मिला। इसी प्रकार चारागाह विकास कार्य उदाखेड़ा पर 96 के स्थान पर 63 श्रमिक कार्य करते मिले। यहां भी उपस्थिति पंजिका यथावत मिली। सरपंच ने उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर किए। गोस्वामी ने बताया गया कि इस पखवाड़े में ग्राम पंचायत स्तर पर 75सौ पौधे रोपे जाएंगे। इसकी डिमांड नर्सरी में दी हुई है। अब तक 27 सौ पौधे मिल चुके हैं। इन पौधों को चरागाह विकास, उदाखेड़ा मॉडल तालाब वल्लभनगर, खेल मैदान वल्लभनगर, काली पहाड़ी सड़क के दोनों ओर लगाया जाएगा। गौरतलब है कि पूर्व में ग्राम पंचायतों के स्तर पर हो रहे नरेगा कामों में गड़बड़ी की लगातार शिकायतें बन रही थी। इसे देखते हुए जिला परिषद ने कमेटी गठित कर जांच ही नहीं कराई थी। वरना दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी तय की थी।
Published on:
16 Jul 2019 11:45 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
