24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Swami Vivekananda Model School News : साढ़े तीन करोड़ के विद्यालय भवन, लोकार्पण करके भूल गए साहब!

स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल प्री प्राइमरी स्कूल आदेश के इंतजार में बंद

2 min read
Google source verification
School building worth three and a half crores, sir forgot after inaugurating it!

साढ़े तीन करोड़ के विद्यालय भवन, लोकार्पण करके भूल गए साहब!

ढाई साल पहले मुख्यमंत्री ने किया था तीन विद्यालयों का वर्चुअल लोकार्पण
सलूम्बर (उदयपुर). राज्य सरकार ने सलूम्बर सहित जिले के तीन तहसील मुख्यालय पर स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल परिसर में ही प्री प्राइमरी विद्यालय भवन बनवाए। इनका मुख्यमंत्री के हाथों वर्चुअल लोकार्पण भी करवा दिया गया, लेकिन विद्यालय संचालित करने के लिए राज्य सरकार के आदेश का इंतजार है। इसके अभाव में आलीशान भवन वीरान पड़े हैं।
उदयपुर जिले के सलूंबर, खेरवाड़ा एवं झाड़ोल तहसील मुख्यालय पर स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल परिसर के अंदर कक्षा 1 से 5 के विद्यार्थियों के लिए प्री प्राइमरी विद्यालय की व्यवस्था की गई है। जिसको लेकर परिसर के अंदर ही 3 करोड 57 लाख 45 हजार की लागत से भवन निर्माण किया गया। लेकिन विद्यालय संचालित करने के लिए राज्य सरकार ने अभी तक कोई आदेश जारी नहीं किया। जिसके अभाव में भवन वीरान पड़ा है।
सलूंबर, खेरवाड़ा तथा झाडोल तहसील मुख्यालय पर बने तीनों भवन का वर्चुअल तकनीक से 9 अगस्त 2021 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोकार्पण किया। लोकार्पण के दौरान अर्जुन ङ्क्षसह बामणिया राज्यमंत्री जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, तत्कालीन शिक्षा मंत्री गोङ्क्षवद ङ्क्षसह डोटासरा की उपस्थिति में लोकार्पण किया गया। लोकार्पण पट्टिका पर सांसद अर्जुन लाल मीणा, सलूंबर विधायक अमृतलाल मीणा, खेरवाड़ा विधायक दयाराम परमार, झाडोल विधायक बाबूलाल खराड़ी का नाम भी अंकित है।
दीवारों में पड़ रही है दरारें
नवनिर्मित भवन में विद्यालय संचालित नहीं होने से भवन के अंदर मिट्टी जमा हो गई है। भवन की बाहरी चारदीवारी के अंदर भी दरारें पड़ चुकी हैं। समय रहते भवन में विद्यालय संचालित नहीं हुआ तो कुछ वर्ष बाद आलीशान भवन जर्जर बन जाएगा।
आदेश ही नहीं कैसे हो विद्यालय संचालित
लोकार्पण तो हो गया, लेकिन राजस्थान सरकार द्वारा नवनिर्मित भवन में विद्यालय संचालित करने के लिए आदेश जारी नहीं किए गए। जिसके कारण साथ भवन वीरान पड़े हैं। नवनिर्मित भवन आधुनिक सुविधाओं युक्त है।
अभी तक नहीं हुए स्टाफ के इंटरव्यू
झाड़ोल. स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉड़ल विद्यालय गोगला (झाड़ोल) प्रायमरी ङ्क्षवग का उद्घाटन वर्चुअली मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा उद्घाटन किया था। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर द्वारा प्रदेश में 134 विद्यालय खोलने के आदेश हुए थे। विद्यालय में स्टॉफ के इंटरव्यू अभी तक नहीं हुए हैं। राज्य सरकार के आदेश की प्रतीक्षा की जा रही है।प्रधानाध्यापक रमेश चंद्र कोड़ीया ने बताया कि अभी तक विद्यालय खोलने के कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है।
इतनी राशि हुई खर्च
सलूंबर, खेरवाड़ा तथा झाडोल सहित तीनों भवन निर्माण की वित्तीय स्वीकृति लागत 3 करोड 57 लाख 45 हजार है। जिसमें एक भवन निर्माण की वित्तीय स्वीकृति 1 करोड़ 10 लाख तथा करीब 9 लाख की राशि फर्नीचर खर्च के लिए स्वीकृत की गई थी।

तीनों जगह भवन तैयार हैं, लेकिन विद्यालय संचालित करने के लिए विभाग स्तर के कोई आदेश ऊपर से नहीं हैं। आदेश मिलते ही प्राइमरी विद्यालय शुरू कर दिए जाएंगे।
वीरेंद्र ङ्क्षसह यादव, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा उदयपुर


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग