उदयपुर. प्रतापनगर थाना इलाके में स्थित विद्यापीठ विश्वविद्यालय के समीप एमडीएस स्कूल की 11 नम्बर बस अनियंत्रित होकर केबिन में जा घुसी । बस ने 3 केबिनों और सब्जी की लारी को चपेट में ले लिया। टक्कर से केबिन पिचक गए और समान सड़क पर बिखर गया । बस में 25 से ज्यादा बच्चे सवार थे। जिनको लोगोंं ने इमरजेंसी गेट तोड़कर निकाला। गनीमत यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। प्रतापनगर पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया, वहीं चालक को भी थाने में बैैठा दिया। स्कूल बस चालक तेज गति से बस चला रहा था। जिससे पूरे मामले में चालक की घोर लापरवाही सामने आई है । बस की स्पीड ज्यादा होने की वजह से बस अनियंत्रित होकर केबिनोंं में घुस गई । यह बस एमडीएस स्कूल की थी जो छुट्टी के बाद बच्चों को छोड़ने निकली थी और कुछ ही दूूरी पर हादसा हो गया।