22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

video : उदयपुर के इस स्‍कूल में कीड़ों ने बिगाड़ा बच्चों की पढ़ाई का गणित, स्कूल प्रबन्धन को करनी पड़ती है छुट्टी

www.patrika.com/rajasthan-news

2 min read
Google source verification
government school

video : नवरात्र स्‍थापना से पूर्व भव्य रोशनी से नहाया मेनार का अम्बे माता मन्दिर , पांडाल बनाने बंगाल से आए कारीगर

भुवनेश पंड्या/उदयपुर. ये शहर का वो स्कूल है जहां स्कूल परिसर और प्रवेश द्वार पर लगे पेड़ से टपकते कीड़ों ने पूरे स्कूल प्रबन्धन को डरा रहा है। इस सरकारी स्कूल के हाल एेसे है कि यहां ये कीडे़ कई बार बच्चों को काट चुके हैं, एेसे में स्कूल में इन बच्चों की बार-बार छुट्टी करनी पड़ती है। यहां बात शहर के सज्जननगर ए ब्लॉक स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय राममनोहर लोहिया की है। यहां पर पेड़ों से रोजना ख्‍ाुुजली वाले व काटने वाले कीडे़ टपकते हैं। एेसे में बच्चों से लेकर पूरा स्टाफ खौफ में है।


पूरे परिसर में कीडे़, कक्षा की दीवारों पर लटकन

ये कीडे़ झुंड में फैलते हैं। पेड़ पर पनपने के बाद ये गुच्छों के रूप में नीचे गिरकर बिखर जाते हैं, बाद में ये एेसे फैलते हैं कि पूरे परिसर में यहां-वहां नजर आते हैं। यहींनहीं कक्षाओं की दीवारों और छतों पर रैंगकर चलने के बाद ये बच्चों पर गिरते हैं और उन्हें काटते हैं, जहां काटते हैं वहां लाल चकत्ते हो जाते हैं, और खूब खुजली चलती है। इसके बाद फुंसियां और फफोले हो रहे हैं।

READ MORE : changemakers : राजस्थान का रण : उदयपुर जिले के टॉप चेंजमेकर्स और प्रमुख दलों के संभावित योद्धा... अब इन पर टिकी नजरेें

कार्यवाहक प्रधानाध्यापक ममता मीणा ने बताया कि कुछ समय से ये परेशानी हो रही है, अब कीडे़ पहली से पांचवीं के बच्चों को
काटने लगे हैं। इसलिए उन्हें छुट्टी करनी पड़ रही है। दवाई छिडक़ाव तो करवाया है, लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ है। इसे लेकर जिला प्रशासन और पार्षद को ाी सूचना दी है। लेकिन अभ्‍ाीी तक कुछ नहीं हो पाया है। एक अन्य शिक्षिका मंजुुला गोस्वामी ने बताया कि एक अभ‍िष्‍ाेेेक नामक नौवीं के बच्चे को कीड़ा काटा था, इसके बाद तो कई बच्चों को ये कीडे़ काटे हैं। अब परेशानी
बढ़ गई है।