
deaths due to corona
जिले में कोरोना अपने विकराल रूप में आने लगा है। यहां दो दिन में लगातार दूसरी मौत हो गई, तो जिले में शनिवार को 766 कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। शहर के पारस जेके हॉस्पिटल में कोरोना से 13 जनवरी को 74 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। वह 11 जनवरी को हास्पिटल में भर्ती हुआ था, जांच में 12 जनवरी को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया कि वह कॉमोर्बिड था। उसे हायपरटेंशन, सीएडी व सीकेडी की समस्याएं थी। रोगी की आईसीयू में वेंटीलेटर पर उपचार के दौरान ही मौत हो गई। जिले में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 60 हजार पार हो चुकी है, इसमें संख्या बढकऱ 60596 हो चुकी है, इनमें से 56593 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए हैं। फिलहाल होम आइसोलेशन में 3199 मरीज हैं, तो एक्टिव र ोगियों की संख्या बढकऱ 3247 हो चुकी है। अब तक जिले में विभागानुसार 756 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें एक ओमिक्रॉन संक्रमित मरीज की मौत को विभाग ने कोरोना से होने वाली मौत के रूप में स्वीकारा नहीं है।
-------
- शहर ज्यादा संक्रमित - शहर में शनिवार को 607 संक्रमित मिले हैं। इनमें से 68 कोरोना वॉरियर्स हैं, तो 382 नए केस। इसी प्रकार 149 क्लॉज कांटेक्ट हैं तो 8 रोगी माइग्रेन्ट शामिल हैं, इसी प्रकार ग्रामीण अंचल में 159 रोगी मिले हैं, जिनमें से 21 कोरोना वॉरियर्स हैं, तो 50 क्लॉज कांटेक्ट व 88 नए केस दर्ज हुए हैं।
- शहर की स्थिति ऐसी है कि एक भी हिस्सा कोरोना संक्रमण से बचा नहीं है। ऐसे में अब जिला प्रशासन से लेकर विभाग तक सकते में है कि किस तरह इस बढ़ते संक्रमण पर काबू पाया जा सके।
Published on:
15 Jan 2022 06:54 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
