21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विद्यापीठ में हर माह होगी मीरा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर संगोष्ठी

अन्तरराष्ट्रीय सेमिनार अक्टूबर में

2 min read
Google source verification
seminar-on-meera-s-personality-and-achievement-every-month

विद्यापीठ में हर माह होगी मीरा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर संगोष्ठी

उदयपुर .जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विवि की ओर से स्थापित मीरा पीठ की सोमवार को प्रतापनगर स्थित प्रशासनिक भवन के सभागार में कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत की अध्यक्षता में बैठक हुई।

प्रो. सारंगदेवोत ने बताया कि भक्त शिरोमणी मीराबाई के त्याग एवं बलिदान को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से इसकी स्थापना की गई है। विद्यापीठ में अक्टूबर में उनके त्याग, बलिदान, आदर्श एवं जीवनी पर अन्तरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन होगा। बैठक में तय किया गया कि मीराबार्ईकी गाथाओं की पुस्तक तथा स्मारिका का प्रकाशन किया जाएगा। केन्द्रीय विवि सागर के चांसलर प्रो. बलवंत जॉनी ने कहा कि मीरा के व्यक्तिव एवं कृतित्व पर हर माह संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा जिसमें देशभर से से शिक्षाविदें को बुलाया जाएगा। उन पर विभिन्न भाषाओं में लिखित ग्रंथों का हिन्दी में अनुवाद किया जाएगा। मीरा पर वेब पेज तैयार किया जाए।
इतिहासविद् प्रो. राजशेखर व्यास ने कहा कि मीरा की जन्म से लेकर अंत की सारी जानकारी जुटा उनका प्रकाशन किया जाए। उन पर कार्य करने वाले शोधार्थियों को फेलोशिप दी जाएगी। मानक निदेशक प्रो. कल्याण सिंह शेखावत ने कहा कि मीराबाई की जीवनी पर शोध, पदावली पर ज्यादा से ज्यादा कार्य किया जाएगा। इसके लिए विद्यापीठ परिसर में अलग से मीरा भवन बनेगा जिसमें नाट्यशाला, पुस्तकालय, शोध कक्ष, ऑडियो- विजुअल कक्ष तथा उन पर एक डॉक्यूमेन्ट्री फिल्म तथा वेबसाइट भी बनाई जाएगी। बैठक में इतिहासविद् प्रो. के.एस. गुप्ता,, प्रो. जी.एम. मेहता, प्रो. जीवन सिंह खरकवाल, डॉ. अमिया गोस्वामी, डॉ. प्रकाश शर्मा, डॉ. कुलशेखर व्यास, रीना मेनारिया ने भी विचार व्यक्त किए।


महाराणा कुंभा पर राष्ट्रीय संगोष्ठी 10 को

राजस्थान विद्यापीठ के संघटक इतिहास एवं संस्कृत विभाग व भारतीय इतिहास अनुसंधाान परिषद के संयुक्त तत्वावधान में महाराणा कुंभा: व्यक्तित्व एवं कृतित्व विषयक पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन बुधवार सुबह 9.30 बजे प्रतापनगर स्थित आईटी सभागार में होगा। समन्वयक डॉ. हेमेन्द्र चौधरी ने बताया कि मुख्य अतिथि अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना के संगठन सचिव डॉ. बाल मुकुंद पाण्डेय, मुख्य वक्ता वरिष्ठ इतिहासविद् प्रो. के.एस. गुप्ता होंगे। अध्यक्षता कुलपति प्रो. कर्नल एस.एस. सारंगदेवोत करेंगे। सेमिनार में भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद के अध्यक्ष प्रो. अरविंद प्र. जामखेडकर, सदस्य सचिव प्रो. कुमार रत्नम् का उद् बोधन होगा। इसमें देशभर के 150 से अधिक इतिहासविद् हिस्सा लेंगे।