
नवरात्र शुरू हो चुके हैं और बंगाली समाज दुर्गा पूजा की तैयारियों में जुट गया है। समाज षष्ठी से पूजन शुरू करेगा, जो दशमी के साथ समाप्त होगा। हर साल भूपालपुरा स्थित बंग भवन में मां की विशालकाय प्रतिमा बंगाली कलाकार ही बनाते हैं और उसका भव्य शृंगार किया जाता है। इस बार भी महिषासुर मर्दिनी की प्रतिमा बन कर तैयार है। इनके साज-शृंगार का कार्य चल रहा है। यहां दशमी तक विविध पूजा-अनुष्ठान होंगे।
20 को होगी षष्ठी पूजा
बंगाली समाज के पूजा सचिव तपन रॉय ने बताया कि मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापना के साथ ही 20 को षष्ठी पूजा से कार्यक्रमों की शुरुआत होगी। सप्तमी, अष्टमी और दशहरा पर भी दुर्गा पूजा के कार्यक्रम होंगे। षष्ठी व सप्तमी को जहां पुष्पांजलि और प्रसाद वितरण कार्यक्रम होगा। वहीं अष्टमी पूजन पर पूरे समाज के लोग दर्शन व पूजा के लिए जुटेंगे। इसमें 108 कमल के फूल चढ़ाए जाएंगे। वहीं, नवमी पर सुबह पूजा और हवन होगा। दशमी पर विसर्जन की रस्म निभाई जाएगी। साथ ही सिंदूर खेलाने की परंपरा सुहागिनें हमेशा की तरह निभाएंगी। इसी तरह बंगाली काली बाड़ी सोसायटी की ओर से भी शहर में आयोजन किए जाते हैं।
Updated on:
17 Oct 2023 10:06 pm
Published on:
17 Oct 2023 10:05 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
