
video : उदयपुर जल्द में होने वाला है देश-दुनिया में चर्चित इस उत्सव का आगाज
राकेश शर्मा 'राजदीप'/उदयपुर . शहर के समीप हवाला स्थित शिल्पग्राम में आगामी 21 दिसम्बर से देश-दुनिया में चर्चित दस दिवसीय शिल्पग्राम उत्सव का आगाज हो जाएगा। इसके मद्देनजर परिसर और आसपास तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है। हर साल की तरह, बारिश के बाद कलांगन में पसरी घास और खरपतवार काटी जा चुकी है। राजस्थान सहित देश के चार अन्य राज्यों की झोपडि़यों की टूट-फूट ठीक कर लिपाई-पुताई से सजाई जा चुकी हैं। उदयपुर-नाथद्वारा के कलाकार परिसर में मांडणे और चित्राम बनाने में संलग्न देखे जा सकते हैं। इनके साथ ही कोलकाता के पारम्परिक कलाकार थर्माकोल, सूखी घास और बांस से विभिन्न कलाकृतियों को अंजाम देने में मशगूल हैं। पूरे कलांगन परिसर को व्यवस्थित रूप से सजाने-संवारने के प्रयोजन से एकरूपता दी जा रही है। जिसके तहत हस्तशिल्प बाजार की अस्थाई दुकानों को इस मर्तबा नए सिरे से डिजाइन किया गया है। सैलानियों की आमद को देखते हुए भी बाजार को चौड़ा किया गया है, ताकि ग्राहक और दुकानदार को परेशानी न उठानी पड़े। इसके अलावा गत वर्षों में बनाई लकड़ी, धातु और पाषाण कृतियों सहित इस बार निर्मित पारम्परिक बर्तन और योग मुद्राएं आमजन के आकर्षण का केंद्र बनेंगी। तैयारियों पर मंथन केंद्र निदेशक मोहम्मद फुरकान खान ने बताया कि शिल्पग्राम उत्सव 201८ के आयोजन की तैयारियों लेकर समस्त कार्यकारी अधिकारियों की बैठक के तहत ट्रेफिक, सुरक्षा, स्ट्रीट लाइट, सफाई और पार्र्किंग, कंट्रोल रूम, फायर ब्रिगेड, होमगाड्र्स आदि व्यवस्थाओं पर संबंधित विभाग और अधिकारियों से विस्तृत चर्चा कर ली गई है। पिछले साल की भांति इस बार भी एक तरफा यातायात रहेगा। मेले का उद्घाटन 21 दिसम्बर की शाम 5 बजे राज्यपाल करेंगे। इस दिन दोपहर ३ बजे बाद से आमजन के लिए प्रवेश नि:शुल्क रहेगा।
Updated on:
12 Dec 2018 08:25 pm
Published on:
12 Dec 2018 08:14 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
