
हेमन्त गगन आमेटा/ भटेवर. कोरोना आपदा को लेकर उपखण्ड क्षेत्र के भटेवर सहित आस पास गांवो ओर कस्बो में दुकानें खुलने से बाजारों में खोई रौनक फिर लौट आई है। प्रशासन के निर्देशों की पालना करते हुए भटेवर में सुबह 7 बजे से 11 बजे तक दुकानों के खुलने पर रोजमर्रा की सामग्री लेने के लिए मास्क लगाकर ग्राहक दुकानों पर पहुंचे दुकानों के खुलने से कस्बे के प्रमुख बाजारों में चहल-पहल दिखाई दी। वही सुरक्षा और सावधानी को लेकर दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के पोस्टर लगा दिए। इस दौरान बिना मास्क के सामग्री लेने आने वाले ग्राहकों को दुकानदारों ने सामग्री नहीं देकर बैरंग लौटा दिया। ग्राम पंचायत द्वारा समय-समय पर व्यापारियों एवं ग्रामीणों को प्रशासन के निर्देशों की पालना के लिए जागरूक किया जा रहा है। सरपंच हेमंत अहीर ने बताया कि आस पास के क्षैत्रों में पॉजीटिव केस आने के बाद एक सप्ताह के लिए बाजारों में सम्पूर्ण लॉकडाउन घोषित किया गया था। इसके बाद प्रशासन के निर्देश पर बाजारों में पुन: दुकानें खुलने सेे व्यापारियों के साथ ग्रामीणों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंस बनाए रखने एवं मास्क लगाकर आने वाले ग्राहकों को ही सामग्री देने के लिए निर्देशित किया गया है।
Updated on:
22 May 2020 04:24 pm
Published on:
22 May 2020 03:52 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
