विनोद चावड़ा/फतहनगर. जिले के फतहनगर कस्बे के अखाड़ा मंदिर में शनिवार को छप्पनभोग मनोरथ का आयोजन हुआ। विद्युत लाइटों से जगमगाते मंदिर परिसर में शाम होते ही अन्नकूट के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुट गए। इधर श्रीरामलला के समक्ष छप्पनभोग धराए गए तथा शाम सवा सात बजे मंदिर के कपाट खोले गए। भगवान के दर्शनों के लिए लालायित श्रद्धालुओं ने जयकारों के साथ कपाट खुलते ही मंदिर में प्रवेश किया तथा महा आरती में भाग लिया। महन्त रामचन्द्र दास ने भगवान की आरती की।
READ MORE : VIDEO : ‘नाद त्रयी’ में झलका लोक और शास्त्रीय धुनों का अनूठा संगम, देखें वीडियो…
तत्पश्वात छप्पनभोग का प्रसाद एवं सब्जी का अन्नकूट वितरण शुरू कर दिया गया। अन्नकूट के लिए श्याम सुन्दर वाटिका में मंदिर के ठीक सामने वितरण व्यवस्था की गई। महिलाओं के लिए प्रथक से व्यवस्था की गई। देर रात तक भी लोग अन्नकूट के लिए मंदिर आते रहे। इससे पूर्व सुबह से ही श्रद्धालुओं ने मंदिर आकर अन्नकूट के लिए कद्दू तथा अन्य सब्जियां भगवान के समक्ष धराई।