22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विठृलनाथजी के प्राकट्योत्सव पर निकली शोभायात्रा

विठृलनाथजी के प्राकट्योत्सव पर निकली शोभायात्रा

less than 1 minute read
Google source verification
विठृलनाथजी के प्राकट्योत्सव पर निकली शोभायात्रा

विठृलनाथजी के प्राकट्योत्सव पर निकली शोभायात्रा

उदयपुर. कृष्ण पक्ष नवमी पर श्रीनाथजी मन्दिर से शुक्रवार को गोस्वामी विठृलनाथजी महाराज का 505वां प्राकट्योत्सव मनाया गया। इस अवसर पर श्रीनाथ मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई।

श्रीनाथजी की हवेली से शाम को दर्शन के बाद मंदिर से महिलाएं मंगल कलश लेकर शामिल हुई। इस दौरान महिलाएं मंगल गीत गाते हुए चल रही थी। मंदिर परिक्रमा के बाद शोभायात्रा मंदिर की प्रियतम पोल से, कुम्हारवाड़ा, सातवां उमराव मार्ग, सिंधी सरकार की हवेली, माहेश्वरी नोहरा होते हुए पुन: मन्दिर पहुंची। शोभायात्रा में सबसे आगे बैंड व उसके पीछे भक्त केसरिया पताकाएं लेकर चल रहे थे। ठाकुरजी व गुसाईजी की छवि सुखपाल में बिराजित थी। उनके पीछे भजन मण्डली के साथ वैष्णवजन पुष्टिमार्गीय परम्परागत वेशभूषा में भजन कीर्तन करते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा का रास्ते में जगह -जगह भक्तों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। समापन के बाद श्रीनाथजी मन्दिर में भजन संध्या हुई। इस दौरान भक्तों को महाप्रसाद वितरित किया गया व शयन के दर्शन में बधाई के गीत गाए गए। शनिवार शाम 5 बजे मंदिर में वि_लनाथजी महाराज के जीवन चरित्र पर आधारित प्रश्नोत्तरी होगी, इसमे सभी आयु वर्ग के भक्त हिस्सा ले सकेंगे। श्रेष्ठ प्रतिभागियों ंको रविवार को पुरस्कृत किया जाएगा।
शहर की परिक्रमा इस बार नहीं

श्रीनाथ मंदिर के आसपास गलियों में स्मार्ट सिटी के तहत कार्य चल रहा है। सीवरेज के कारण सड़कें खुदी होने से शोभायात्रा शहर की परिक्रमा नहीं कर पाई। सड़कें खराब होने के कारण शोभायात्रा में हाथी, घोड़े व बग्गियां शामिल नहीं हो पाई व शोभायात्रा मंदिर परिसर से कुम्हारवाड़ा होते हुए पुन: मंदिर पहुंच संपन्न हो गई।