
श्रीनाथजी की नगरी नाथद्वारा में यूं तो जगप्रसिद्ध श्रीनाथजी का मंदिर है और यहां लोग इसी कारण खिंचे चले आते हैं। लेकिन, मंदिर के अलावा भी नाथद्वारा में कई सारे आकर्षण हैं। कई बार लोग व पर्यटक जानकारी के अभाव में इन स्थलों तक नहीं पहुंच पाते हैं। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं, नाथद्वारा के उन प्रमुख स्थलों के बारे में जहां जाकर लोगों को अपनी यात्रा पूर्ण महसूस होगी। आइए जानें इन स्थलों के बारे में-
1. लालबाग:
लालबाग नाथद्वारा में एक बहुत ही सुंदर बगीचा है। यह आधुनिक तकनीक के साथ विकसित किया गया है और बहुत अच्छा बनाया गया है। लाल बाग में श्रीनाथजी की चीजों का संग्रहालय है। संग्रहालय में श्रीनाथजी के पुराने वाहन और उनका इतिहास भी है। लालबाग हर किसी के लिए आराम और सुुकून की एक जगह है।
2. विट्ठलनाथजी:
श्रीनाथजी मंदिर के दाईं ओर तथा प्रीतम पोल दरवाजा के विपरीत दिशा में श्री विट्ठलनाथजी का मंदिर है। इनकी व्यवस्था श्री नाथ जी से अलग है। इनका प्रसाद भी अलग मिलता है।
3. द्वारिकाधीश जी:
द्वारिकाधीश जी मंदिर कांकरोली में स्थित है। यह श्री नाथद्वारा से लगभग 15 किमी दूर है। यह मंदिर बहुत ही प्राचीन है और वैष्णवजनों को खास तौर पर प्रिय है । द्वारिकाधीश भगवान कृष्ण का ही एक अन्य रूप है । मेवाड़ के चार धामों में से एक द्वारिकाधीश मंदिर भी आता है। प्रभु द्वारिकाधीश संवत 1726-27 में यहां ब्रज से कांकरोली पधारे थे ।
4. गणेश टेकरी:
गणेश टेकरी नाथद्वारा के नाथुवर से दक्षिण की तरफ करीब 2 या 3 किमी दूर है। गणेश टेकरी में भगवान गणेश जी का एक मंदिर है तथा एक फैला हुआ बगीचा है। यह एक छोटे से पहाड़ की चोटी पर है। यह एक बहुत अच्छी जगह है। यहां बच्चों के लिए कई झूले हैं।
5. गौशाला:
नाथद्वारा में कई गौशाला हैं। श्रीनाथजी की गौशाला में सैकड़ों गायें रहती हैं। उनमें से एक नाथूवास गौशाला भी है। नाथूवास गो शाला सबसे नजदीक है। इस गौशाला में गायों के दर्शन किये जा सकते हैं। इस गौशाला में एक विशेष दिन वर्ष में एक बार काले बैलों से दिखने वाले पाडों की लड़ाई करवाई जाती है। इस लड़ाई को देखने सैकड़ों लोग आते हैं।
6. नंदसमंद बांध:
नंदसमंद बांध भ्रमण के लिए एक शांत जगह है। यह बरसात के मौसम में पानी से पूरा भर जाता है। लोग इसके पानी में स्नान करना पसंद करते है । नंदसमंद बांध आकार और पानी की क्षमता में काफी बड़ा है। इसके अलावा यहां एक छोटा सा बगीचा भी है। नाथद्वारा शहर को पिने के पानी की सप्लाई इसी नन्द समंद बांध से की जाती है। इस बांध से कुछ पानी राजसमन्द झील को भी छोड़ा जाता है।
Published on:
26 Jun 2017 02:44 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
