उदयपुर . वन विभाग की ओर से मंगलवार को उदयपुर जिले के सुदूूर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र कोटड़ा के वनवासियों को अन्धेरे से निजात दिला, उजाले की रोशनी उपलब्ध कराने हेतु ग्राम गोगरूद के वन नाके पर आयोजित समारोह में विभिन्न अविद्युतीकृत ग्रामों-फलों के महिला एवं पुरूष परिवार मुख्याओं को सोलर लेम्प्स उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा के हाथों वितरित कराए। आज लाभांवित होने वाले प्रमुख ग्रामों में साभरमाल, घाटा, सती का खेत, पाटीया, पारी, देवला, गोगुरूद, केन्दरिया बोर, मीरिया खुणा, तिलोई, बड़ा मगरा, कलीम, भुण्डाखेत, बेकरिया, पाण्डिबोर व पिपला सम्मिलित है जो रेंज देवला के क्षेत्राधिकार में पड़ते हैं। इन 16 ग्रामों के वनवासी परिवारों को कुल 2000 सोलर लेम्प्स वितरण किये गये। समारोह में उपस्थित वनवासियान परिवारों को आज पंचायती राज दिवस-2018 के अवसर पर मध्य प्रदेष राज्य के मण्डला में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दिये गये उद्बोधन को रेडियो के जरिए लाईव सुनाया गया। डीएफओ ओम प्रकाश शर्मा ने स्वागत किया। पंचायत समिति कोटड़ा के प्रधान मुरारीलाल बुम्बरिया ने राज्य सरकार व केन्द्र सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। डीएफओ ने बताया कि ईको सोल्यूशन ट्रस्ट, मुम्बई के सहयोग से सोलर लेम्प्स का यह कार्य संभव हो पाया है। अब तक कोटड़ा क्षेत्र में विगत 2 वर्षों में कुल 16500 सोलर लेम्प्स का रियायती दरों पर वितरण विभिन्न ग्रामों में समय-समय जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में वन विभाग द्वारा किया जा चुका है।