
उदयपुर . समाजसेवा, राजनीति, खेलकूद, कला-रंगकर्म-अभिनय, गायन-वादन-नर्तन, अध्ययन-अध्यापन और उद्यम जैसे क्षेत्र में शहर, समाज व राष्ट्र की उन्नति के लिए विशेष योगदान देने वाले प्रतिभाशाली लोगों के लिए 95 एफएम तडक़ा एक अनूठा कार्यक्रम लेकर आया है। गत दिनों हमें कई युवाओं से विभिन्न क्षेत्र की उपलब्धियों का ब्योरा प्राप्त हुआ है। आप भी अपनी उपलब्धियों का संक्षिप्त विवरण 24 जनवरी तक दुर्गा नर्सरी रोड पर मंगलम फन स्क्वायर स्थित पत्रिका कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।
95 एफएम तडक़ा की ओर से होने वाले ‘स्पेशल 26’ कार्यक्रम के तहत पांच सदस्यीय जूरी द्वारा चयनित 26 शख्सियतों का सम्मान किया जाएगा। इस कार्यक्रम के संयोजक बड़ाला क्लासेज, अनुष्का एकेडमी, एसेन्ट कोचिंग क्लासेज और आरनोल्ड फिटनेस क्लब हैं। इवेंट एम स्क्वायर प्रोडक्शन कंपनी मैनेज करेगा। कार्यक्रम से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9928879279 पर संपर्क किया जा सकता है।
READ ALSO: फिजियोथैरेपी कैम्प: सुबह 10 बजे से लगेगा शिविर
उदयपुर. अनियमित दिनचर्या और तकनीक के बढ़ते प्रयोग से बच्चों सहित बड़ों की जिंदगी बुरी तरह प्रभावित हुई है। लगातार कारण -अकारण गैजेट्स के उपयोग से आमजन मानसिक व शारीरिक तनाव का शिकार बना है। ऐसे में शहरवासियों को जागरूक करने तथा पीडि़तों को लाभ पहुंचाने की दृष्टि से दो दिवसीय नि:शुल्क शिविर आयोजित हुआ।
फतहपुरा-बेदला रोड़ स्थित हेल्थलाइन फिजियोथैरेपी एंड हॉलिस्टिक चिकित्सा केंद्र पर शिविर के पहले दिन फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. व्योम बोलिया, डॉ. विनीत भटनागर व डॉ. सबा कलकत्तावाला ने ‘काइनेटिक चैन एक्टिवेशन टेक्निक’ से 50 से अधिक पीडि़तों को राहत पहुंचाई। 6 माह से कंधे के दर्द से पीडि़ता शिल्पा ने बताया कि पहली सीटिंग में ही उसे दर्द के कारण और निवारण की राह सूझ गई।
मंगलवार सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक अनुभवी फिजियो टीम की ओर से विशेष रूप से कंधे, गर्दन, कमरदर्द, स्लिप डिस्क, जोड़ों व मांसपेशियों, एडी आदि के नए व पुराने दर्द की नि:शुल्क चिकित्सा, परामर्श व उपचार किया जाएगा।
Published on:
23 Jan 2018 04:45 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
