
विकसित भारत संकल्प यात्रा के स्टेट प्रभारी अधिकारी उदयपुर पहुंचे
भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव और विकसित भारत संकल्प यात्रा के राज्य प्रभारी अधिकारी सुरेन्द्र सिंह सोमवार को उदयपुर पहुंचे। उन्होंने जिला मुख्यालय के समीप स्थित बड़गांव पंचायत समिति की चीरवा ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। नोडल अधिकारी कीर्ति राठौड़ ने बताया कि राज्य प्रभारी अधिकारी सिंह ने शिविर स्थल लगी विभिन्न स्टॉल्स पर पहुंचकर संबंधित विभागीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने शिविर स्थल पर संचालित जागरूकता वैन का जायजा लिया। प्रारंभ में राज्य प्रभारी अधिकारी का अभिनंदन किया। बड़गांव प्रधान प्रतिभा नागदा, सीईओ व नोडल अधिकारी कीर्ति राठौड़, बड़गांव उपखण्ड अधिकारी रमेश बहेडिया, एसीईओ अतुल जैन, अतिरिक्त विकास अधिकारी राजेन्द्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।
शिविरों में योजनाओं का लाभ लेने पहुंचे ग्रामीण
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित शिविरों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। प्रधानमंत्री रेन्द्र मोदी की मंशा के अनुरूप केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने एवं पात्र लोगों को जोड़ने के उद्देश्य से प्रारंभ गई इस यात्रा में ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में लोग जागरूकता के साथ भाग ले रहे हैं। यात्रा के तहत आयोजित ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में ग्रामीणों ने उत्साह दिखाया। इस दौरान जिले की 12 ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविरों में हुए ऑनलाइन क्विज में 615 जनों ने भाग लिया। जिसमें कोटड़ा ब्लॉक की दो पंचायतों में 97, गिर्वा ब्लॉक की दो पंचायतों से 84, वल्लभनगर ब्लॉक की दो पंचायतों से 109, झाड़ोल ब्लॉक की दो पंचायतों से 171, कुराबड़ ब्लॉक की दो पंचायतों से 92 व बड़गांव ब्लॉक की दो पंचायतों से 62 व्यक्तियों ने भागीदारी निभाई।
Published on:
18 Dec 2023 09:51 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
