
video : उदयपुर के MB Hospital में आग लगने का ये कारण आया सामने, सुनें डॉक्टर क्या बोले...
भुवनेश पंड्या
उदयपुर. महाराणा भूपाल हॉस्पिटल में प्रदेश का पहला एडल्ट वैक्सीनेशन सेंटर शुरू किया गया है। यह ऐसा वैक्सीनेशन सेंटर है, जिसमें बड़ों को टीके लगाने की व्यवस्था रहेगी। खास बात ये है कि अधिकांश लोगों को इसकी जानकारी नहीं होती कि उन्हें कब कौनसा टीका लगाना है। लोग नवजात व बच्चों को तो सभी प्रकार के जरूरी टीके लगा देते हैं, लेकिन कई ऐसे टीके हैं जो शिशु के साथ-साथ शिशु के बचाव के लिए उन्हें लगने जरूरी है, वह वे जानकारी के अभाव में नहीं लगा पाते। इसे खोलने का उद्देश्य है कि लोग एमबी हॉस्पिटल के नए आउटडोर (एसएसबी के सामने) रूम नम्बर 15 में यह खोला गया है।
-------
ये लगेंगे टीके
- इसलिए लगेंगे- इन्हें लगेंगे
टीके का नाम- बीमारी, जिससे बचाव होता है- कब, किन्हें लगवाना
- हैफ्लू, इन्फ्लूएंजा- स्वाइन फ्लू तथा कोमन कोल्ड न्यूमोनिया- प्रतिवर्ष, जिन्हें हृदय, लीवर, गुर्दे की बीमारी - - - -टीडी, टीडीएपी- टिटनेस, कूकर खांसी, गलघोटू- प्रत्येक दस वर्ष में टीकाकरण
- शिंगल्स जोस्टर- बुखार व त्वचा पर दाने- हाई रिस्क एवं समस्त महिलाओं को दो डोज एक माह के अन्तराल - मेंन्यूमोकोकल वैक्सीन- न्यूमोनिया बुखार- 65 वर्ष से ऊपर के व्यक्ति, एचआईवी, कैंसर, तिल्ली रहित मरीजों के लिए, किडनी की बीमारी, सीओपीडी व डायबिटीज के मरीज एचआईवी वैक्सीन- किशोरियों व महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए- 9 वर्ष से अधिक की बालिकाओं व महिलाओं के लिए 45 वर्ष तक
- एमएमआर वैक्सीन- मीजल्स, मम्पस व रूबैला- सभी वयस्क जिन्हें उक्त बीमारियों पहले नहीं हुई हो व टीके पूर्व में नहीं लगे
- हेपेटाइटिस ए- पीलिया- वयस्कों में चिकित्सकीय सलाह पर हेपेटाटिस बी- लीवर सिरोसिस व लीवर कैंसर- हाई रिस्क व डॉक्टर के परामर्श पर जिन्हें पूर्व में ये टीके नहीं लगे
- होमेनिंगोकोकल वैक्सीन- दिमागी बुखार- हाई रिस्क व क्लोज कांटेक्टस परामर्श के अनुसार हीमोफिलिस इन्फ्लूएंजा- न्यूमोनिया व बुखार- हाई रिस्क अन्य टीके जैसे टीटनस का टीका- चोट लगने पर, गर्भवती महिलाओं को
- रेबीज का टीका- कुत्ते के काटने पर येलो फीवर का टीका- दक्षिण अफ्रीका जाने वालों कोकोविड का टीका- कोविड से बचाव को
-------
ये नि:शुल्क ... टिटनेस, रेबिज, टीडी का टीका, कोविड टीका नि:शुल्क है। इसके अलावा अन्य टीके लाइफ लाइन स्टोर पर रियायती दर पर उपलब्ध है।
------
हमने इसकी शुरुआत की है, यह प्रदेश का पहला एडल्ट वैक्सीनेशन सेंटर है। अधिकांश लोगों को इन टीको की जानकारी ही नहीं होती। नवजात के जन्म के बाद कई टीके है जो उसकी सुरक्षा के लिए बड़ो को भी लगने जरूरी है। साथ ही अन्य कई टीके भी है जो तय समय पर लगने चाहिए। इसलिए इसकी शुरुआत की है।
डॉ लाखन पोसवाल, प्राचार्य आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर
Published on:
17 Sept 2021 07:56 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
