28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चलती गाड़ी और मकानों में चल रहा था देह व्यापार, बोग्स ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस टीम तो मचा हड़कंप, इस हाल मे मिला युवक और 8 युवतियां

8 Youth And 1 Broker Arrested: टीम ने बोगस ग्राहक भेजकर दबिश दी। देह व्यापार में लिप्त 8 युवतियों तथा दलाल को गिरफ्तार किया।

2 min read
Google source verification

Illegal Prostitution Work In Udaipur: उदयपुर के सुखेर थाना पुलिस ने देह व्यापार के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए अलग-अलग राज्यों की 8 युवतियां और एक दलाल को गिरफ्तार किया है।

डीएसटी प्रभारी श्याम सिंह रत्नू सुखेर थानाधिकारी रविन्द्र चारण ने बताया कि एक मकान में दलाल द्वारा अलग-अलग राज्यों की युवतियों को लाकर देह व्यापार करने की सूचना मिली। टीम ने बोगस ग्राहक भेजकर दबिश दी। देह व्यापार में लिप्त 8 युवतियों तथा दलाल सारणनगर बनाड़ रोड जोधपुर निवासी संदीप पुरी को गिरफ्तार किया।

मुख्य सरगना जेठाराम उर्फ जेठापुरी को नामजद किया गया। उस पर देह व्यापार में गाड़ी, मकान आदि उपलब्ध करवाकर गैंग संचालित करने का आरोप है। आरोपी जेठाराम की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें : अचानक होटल में पहुंची पुलिस तो चल रहा था देह व्यपार का गंदा खेल, इस हाल में मिले दिल्ली-नेपाल से मंगाई 5 युवतियों के साथ 7 युवक

बाइक चोर दबोचा, 10 वारदातें खुली

वहीं सवीना थाना पुलिस ने चोरी और लूट की 10 वारदातों का खुलासा किया है। आरोपी से 6 मोबाइल व 4 बाइक बरामद की। बताया कि आरोपी रिसाला मोहल्ला सराड़ा निवासी आफताब मकरानी को गिरफ्तार किया। कब्जे से मोबाइल, बाइक और चाकू बरामद किया। चोरी व लूट की 10 वारदातें कबूली। आरोपी आदतन नशेड़ी प्रवर्ती है, जो नशे के लिए सुनसान जगह पर राहगीरों के मोबाइल लूटता है और रात को बाइक चोरी करता है।

यह भी पढ़ें : सबसे बड़ा रेड लाइट एरिया: लड़की बोली, ‘500 रुपए एक घंटे के लगेंगे, पुलिस की कोई टेंशन नहीं; हर महीने पैसा जाता है’

बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग