
Photo- Patrika
उदयपुर। शहर के फतहपुरा क्षेत्र स्थित खारोल कॉलोनी में स्ट्रीट डॉग्स के झुंड ने 8 साल के एक बच्चे पर हमला कर दिया। डॉग्स के हमले में बच्चा गंभीर घायल हो गया। बच्चे के चिल्लाने पर पहले उसका दोस्त आया और फिर अन्य कॉलोनी वासी आए और डॉग्स को भगाकर उसे अस्पताल पहुंचाया गया। बच्चे के साथ हुआ पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ है, जिसे देखकर हर किसी के रौंगटे खड़े हो जाएं।
जानकारी के अनुसार खारोल कॉलोनी निवासी 8 वर्षीय मासूम अपने दोस्त के घर खेलने के लिए निकला था। थोड़ी दूर चलते ही चार डॉग्स ने उस पर हमला कर दिया। बच्चे ने डॉग्स से बचने का प्रयास किया, लेकिन कुत्तों ने पीछा नहीं छोड़ा। उसे सड़क पर गिराकर बच्चे के हाथ, पैर, पेट और पीठ पर जगह-जगह काट खाया। इससे बच्चा गंभीर घायल हो गया है।
बच्चे के चीखने की आवाज सुनकर पहले उसका दोस्त आया और फिर कॉलोनी के अन्य लोगों ने आकर डॉग्स को भगाया। परिजन गंभीर घायल बच्चे को चिकित्सालय लेकर गए, जहां उसका उपचार जारी है।
Published on:
25 Jun 2025 09:30 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
