scriptविद्यार्थियों से ‘गुरु दक्षिणा’ के बदले कॉलेज डीन ने मांगी ये तीन चीजें… | Student Union At MPUAT, Udaipur | Patrika News
उदयपुर

विद्यार्थियों से ‘गुरु दक्षिणा’ के बदले कॉलेज डीन ने मांगी ये तीन चीजें…

www.patrika.com/rajasthan-news

उदयपुरOct 04, 2018 / 03:23 pm

madhulika singh

MPUAT

विद्यार्थियों से ‘गुरु दक्षिणा’ के बदले कॉलेज डीन ने मांगी ये तीन चीजें…

डाॅॅ. सुशीलसिंह चौहान/उदयपुर. महाराणा प्रताप युनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी (एमपीयूएटी) के अधीन संचालित कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड इंजीनियरिंग (सीटीएई) में बुधवार को तय कार्यक्रम के तहत छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन हुआ। प्रदेश में हाल में हुए छात्रसंघ के चुनाव के बाद शायद यह पहला उदाहरण है, जहां प्रशासनिक स्तर पर छात्रसंघ कार्यालय के शुभारंभ में तत्परता दिखाई गई हो। छात्र संघ पदाधिकारियों के साथ इंजीनियरिंग विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के डीन अजय कुमार शर्मा ने मंच के माध्यम से विद्यार्थियों से ‘गुरु दक्षिणा’ के बदले तीन चीजें मांगी। पहली की विद्यार्थी नियमित तौर पर कक्षाओं में उपस्थिति दें। दूसरी महाविद्यालय की ओर से होने वाले सेमिनार सहित अन्य आयोजनों में पूर्ण उपस्थिति देकर वर्तमान में बदल रही तकनीकी को सीखे। तीसरा महाविद्यालय में अनुशासन बनाए रखे। इस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से छात्रसंघ अध्यक्ष चुने गए आयुष व्यास एवं महासचिव विक्रमसिंह चौहान व अन्य ने डीन को आश्वस्त किया कि वह सभी बिन्दुओं पर गौर कर इसकी पालना में सहयोग करेंगे। इससे पहले कार्यक्रम को बतौर अतिथि एबीवीपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हेमंत जोशी ने संबोधित किया। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता विवि कुलपति प्रो. उमाशंकर शर्मा ने की। कार्यक्रम में बडी संख्या में छात्रसंघ पदाधिकारियों की शिरकत रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो