23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाई रेटेड गबरू…की धुन पर जमकर थिरके स्टूडेंट्स

- आईआईएमयू में ऑडेसिटी आयोजन- बॉलीवुड गायक गुरु रंधावा ने मचाई धूम

2 min read
Google source verification
हाई रेटेड गबरू...की धुन पर जमकर थिरके स्टूडेंट्स

हाई रेटेड गबरू...की धुन पर जमकर थिरके स्टूडेंट्स

भुवनेश पंड्या

उदयपुर. ऑडेसिटी ने मशहूर बॉलीवुड एवं पंजाबी गायक गुरु रंधावा ने एक से एक गीतों से पूरा समा बदल कर रख दिया। जैसे ही वे स्टेज पर पहुंचे तो विद्यार्थी झूमकर उनका स्वागत करने लगे। उन्होंने एक लाइव कॉन्सर्ट की मेजबानी की। यहां गुरु ने अपने चिर परिचित अंदाज में तेनू ... करदा..., हाई रेटेड गबरू ..., पटोला और लगदी पंजाब दिया...जैसे गीत गाकर विद्यार्थियों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। स्टैंडअप कॉमेडियन राहुल सुब्रमण्यन और डीजे राहिल की ओर से डीजे नाइट का आयोजन किया। एस्केप रियलिटी की थीम के साथ कुकिंग प्रतियोगिता, फैशन रिवाइवल शो, गु्रप डांस बैटल, सोलो एवं ड्यूट डांस, टेजर हंट, सोलो सिंगिंग, रैप प्ले, स्टीट प्ले, केस स्टडी, हिंदी डिबेट आदि जैसे 30 से अधिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इसके अतिरिक्त विभिन्न मज़ेदार एवं आकर्षक गतिविधियां जैसे जोरबिंग एवं पैन्टबॉल भी शामिल थी। आईआईएम उदयपुर के वार्षिकोत्सव ऑडेसिटी का भव्य समापन बलिचा परिसर में हुआ। दो दिवसीय इस वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव में गुजरात, दिल्ली व राजस्थान के अन्य शहरों से करीब 5000 से अधिक लोगों ने शिरकत की। आईआईएमयू के निदेशक प्रो जनत शाह ने यह जानकारी दी।
------

शाहीन ताहिरा बनी शेफ. उदयपुर्य
उदयपुर. आईआईएम उदयपुर के सालाना जलसे ऑडिसिटी 2020 में मशहूर फू ड चैन उदयपुर के बीइंग फि ट किचन एंड कैफे की ओर से शेफ. उदयपुर्य कॉन्टेस्ट का आयोजन किया गया जिसमें शाहीन व ताहिर की जोड़ी विजेता तथा नूपुर और वर्षा की जोड़ी उपविजेता रही। छात्रों ने हैल्दी फू ड के बारे में न सिर्फ जानकारी हासिल की बल्कि खुद उसे बनाकर पुरस्कार भी जीते। न्यूट्रीशियनिस्ट नभ औदिच्य ने बताया कि बीइंग फि ट किचन एंड कैफे हमेशा हेल्दी और न्यूट्रीशन से भरपूर फू ड को न सिर्फ उपलब्ध करवाता है। उसी कड़ी में आईआईएम के छात्रों के लिए तीन चरणों में शेफ. उदयपुर्य प्रतियोगिता रखी गई। स्पर्धा के निर्णायक होस्ट मीतू गोयल के साथ ही न्यूट्रिशियनिस्ट नभ औदिच्य व शैफ अल्पेश कुमावत थे।