उदयपुर . सीबीएसई के नतीजे शनिवार को घोषित हुए। CBSE RESULTS 2018 में कला वर्ग में उदयपुर की रोशनी चौधरी ने 98 प्रतिशत अंक हासिल कर सबको चकित कर दिया। वहीं, इतिहास में सौ में से सौ अंक प्राप्त कर तो कमाल ही कर दिया। पत्रिका को रोशनी ने बताए उसका सक्सेस का मूल मंत्र-
नाम: रोशनी चौधरी
प्रतिशत: 98.00
स्कूल: महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल
वर्ग: कला
संदेश: इतिहास में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए हैं। भूगोल में 99, गणित और अर्थशास्त्र में 98, अंग्रेजी में 95 अंक प्राप्त किए हैंं। अंगे्रजी में चार अंक के प्रश्न समय की वजह से नहीं कर पाई, रोशनी का
मानना है कि । पापा प्रदीप चौधरी शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं, मां ज्योति मेहता ट्राइबल रिसर्च इंस्टीट्यूट में जेडी के पद पर कार्यरत हैं। परिवार के साथ में समन्वय के साथ पढ़ाई की। घर पर करीब चार घंटे पढ़ाई की। इतिहास में बिन्दुवार तैयारी की थी, इस कारण इसमें अधिक अंक आए। रोशनी ने प्रत्येक प्रश्न के साथ में उससे मिलने वाले सकारात्मक अनुभव को भ्ाीी लिखा था। सभी विषयों को बराबर फोकस के साथ पढ़ा जाए, रक्षा गोपाल ने भ्ाारत में गत वर्ष पहला स्थान प्राप्त किया था, उन्हें आदर्श मानकर तैयारी की। रोशनी का कहना है कि पहले 10 सीजीपीए आने के बाद रोशनी ने सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी।