13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वच्छता सर्वेक्षण-2018 : आज व कल उदयपुर नगरनिगम की परीक्षा, 20 को जनता की , तीन दिन टीम उदयपुर में

स्वच्छता सर्वेक्षण-2018 की परीक्षा लेकसिटी में गुरुवार से शुरू होगी। केन्द्र सरकार की टीम गुरुवार व शुक्रवार को निगम में दस्तावेजों की जानकारी लेगी

2 min read
Google source verification
clean india

उदयपुर . स्वच्छता सर्वेक्षण-2018 की परीक्षा लेकसिटी में गुरुवार से शुरू होगी। केन्द्र सरकार की टीम गुरुवार व शुक्रवार को नगर निगम में दस्तावेजों की जानकारी लेगी और तीसरे दिन शनिवार को टीम फील्ड में रहेगी। इसमें जनता के फीडबैक और मौके की पड़ताल कर रिपोर्ट तैयार करेगी। भारतीय गुणवत्ता परीक्षण की टीम में शामिल विशेषज्ञ स्वच्छ भारत सर्वेक्षण 2018 में निर्धारित बिंदुओं के आधार पर शहर में सर्वे करेंगे। इसके बाद तय चार हजार अंकों की इस परीक्षा के आधार पर रिजल्ट शीट भरेंगे, इन्ही नंबरों के आधार पर उदयपुर की रैकिंग भी निर्धारित की जाएगी। टीम अंतिम दिन शहर में जनता से फीडबैक लेगी और उनसे सवाल-जवाब करेगी। इसके अलावा टीम कई सार्वजनिक स्थानों का औचक निरीक्षण करेगी। टीम उन कार्यों की रिपोर्ट भी मौके पर जाकर देखेगी जिनको निगम ने बेहतर बताया।

--
निगम में यह करेगी टीम

पहले व दूसरे दिन टीम निगम में निकाय के आंकड़ों का संग्रह करेगी और इनके सत्यापन करने के साथ ही अधिकारियों के साथ बातचीत करेगी। आयुक्त निगम के कामकाज का प्रदर्शन का स्व-मूल्यांकन प्रदर्शित करेंगे। आयुक्त बताएंगे कि नगर निगम ने अपने स्तर पर जो स्वयं आकलन किया है, उसमें इतने नंबर मिल रहे है और उससे संबंधित दस्तावेजों के जरिए प्रजेंटेशन भी देंगे।

--

इस बार हम यहां पर आगे है
- राज्य में सबसे पहले उदयपुर नगर निगम ओडीएफ घोषित हुआ। सेनिटेशन के साथ इसके 420 अंक है।

- डोर-टू-डोर कचरा निस्तारण सभी वार्डों में लागू कर दिए गए है, अन्य बिन्दुओं सहित इसके 350 अंक है।
- ठोस कचरा निस्तारण में हम पीछे हैं लेकिन हमने टेंडर कर दिया है। अन्य बिन्दुओं सहित इसके 420 अंक हैं। हमें टेंडर के 30 अंक तो मिलेंगे।

-

स्वच्छता सर्वे का यह होगा नंबर गेम
- 420 कचरा संग्रहण व परिवहन

- 350 कचरे का उपचार व निष्पादन
- 420 स्वच्छता व ओडीएफ

- 70 आईएसी व व्यवहार परिवर्तन
- 70 क्षमता निर्माण

- 70 अभिनव प्रयास व क्षमता निर्माण
- 1200 प्रत्यक्ष पर्यवेक्षण

- 1400 सिटीजन फीडबैक
- 4000 कुल अंक का सर्वेक्षण

- 4041 शहरों से मुकाबला
- 434 शहर थे पिछले साल

- 71 तरह के प्रश्न होंगे

READ MORE : video : उदयपुर में भारत सहित जर्मनी व आस्ट्रेलिया के प्रोफेसरों ने भौगोलिक सुरक्षा पर किया मंथन


निगम ने स्वयं के सर्वे में ऐसे आंका

- 420 में से 328 डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण में

- 350 में से 130 ठोस कचरा निस्तारण में
- 420 में से 370 ओडीएफ एवं सेनिटेशन में

- 70 में से 70 कैपेसिटी बिल्डिंग
- 70 में से 49 व्यवहार परिवर्तन

- 70 में से 70 इनोवेशन

(निगम ने अपने विषयों पर 1400 में से 1017)
----------

वर्ष 2017 में उदयपुर का ओवरऑल परिणाम

- उदयपुर को 2000 में से 764 अंक मिले
यहां आगे रहे

क्षमता संवर्धन : उदयपुर को 50 में से 45 अंक मिले
यहां हम जीरो पर

जागरूकता अभियान और व्यवहार में बदलाव : उदयपुर को 50 में से 0 अंक मिला

...............
अब तक की परीक्षा में उदयपुर

2010 में 262वें स्थान पर
2015 में 417वें स्थान पर

2017 में 310वें स्थान पर