
उदयपुर . उदयपुर से जल्द ही मैसूर के लिए ट्रेन शुरू हो सकती है। सूत्रों के अनुसार इस आशय के प्रस्ताव को रेल मंत्रालय ने स्वीकार कर लिया है। एेसे में उम्मीद है कि आगामी बजट में या इससे पूर्व उदयपुर स्टेशन से मैसूर तक की ट्रेन शुरू हो जाए।
रेलवे सूत्रों के अनुसार उदयपुर से मैसूर के लिए ट्रेन का प्रस्ताव काफी पहले अधिकारियों ने मुख्यालय को भिजवाया था। वहां से रेलवे बोर्ड को भिजवा दिया गया। इस प्रस्ताव को लेकर अधिकारी गंभीर हैं। इधर, मंगलवार को उदयपुर आए केंद्रीय रेल मंत्री पीयुष गोयल ने बातचीत के दौरान संकेत दिए कि उदयपुर को जल्द ही कोई सौगात मिलने वाली है। इससे कयास लगाए जा रहे हैं मैसूर ट्रेन जल्द ही उदयपुर से शुरू होगी।
इधर ये लगाए जा रहे कयास
सूत्रों की माने तो इस प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड ने स्वीकार कर लिया है। अधिकारियों ने इस टे्रन को चलाने की तैयारी भी शुरू कर दी है। यह टे्रन हर सोमवार को उदयपुर स्टेशन से रवाना होगी।
इन्हें मिलेगी सुविधा
मैसूर के लिए ट्रेन की मांग शहरवासियों ने लंबे समय से कर रहे हैं। उदयपुर के छात्र और लोग बेंगलूरु में नौकरी करने के साथ ही पढ़ाई भी करते हैं। एेसे में इस टे्रन के शुरू होने से इन्हें काफी लाभ होगा। साथ ही मार्ग में पडऩे वाले रतलाम, बड़ौदा, सूरत, वलसाड़ रोड, पुणे आदि क्षेत्र के लोगों को भी सुविधा मिलेगी।
जल्द फैसला होने की उम्मीद
उदयपुर से मैसूर तक ट्रेन का प्रस्ताव एडवांस स्टेज पर है। हमने इसे स्ट्रोंगली रिकमंड कर हैड क्वार्टर को भेजा है। हैड क्वार्टर से भी स्ट्रोंगली रिकमंड कर इसे रेलवे बोर्ड को भेजा गया है। बहुत जल्द ही इस पर सकारात्मक फैसला होने की उम्मीद है।
- पुनीत चावला, मंडल रेल प्रबंधक, अजमेर
Published on:
17 Jan 2018 06:03 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
