
मोहम्मद इलियास/उदयपुर
पार्किंग स्थल पर अवैध निर्माण व व्यवसायिक गतिविधियां संचालित करने वाले भवन मालिकों से परिसर खाली करवाना नगर निगम के लिए बड़ी चुनौती हो गया है। पार्किंग के लिए झूठे शपथ पत्र देने वाले 80 प्रतिशत वाहन मालिक अभी तक चार पहिया वाहन सडक़ों पर खड़ा कर रहे हैं, उनके पार्किंग स्थलों पर व्यवसायिक गतिविधियां व अवैध निर्माण हो गए।
निगम अधिकारियों द्वारा उन्हें नोटिस पर नोटिस देने के बावजूद भवन मालिकों पर अब तक कोई असर नहीं हुआ। निगम ने अब ऐसे कई भवनों को चिह्नित किया, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।
शहर में आबादी से ज्यादा चार पहिया वाहन दौड़ रहे हैं। सरकारी रिकॉर्ड में यह आंकड़ा करीब साढ़े तीन लाख के करीब है। शहर में दौडऩे वाली अन्य जिलों एवं राज्यों में पंजीकृत गाडिय़ां व अवधिपार वाहनों को मिलाकर यह संख्या पांच लाख पार पहुंच रही है। इनमें से 80 फीसदी वाहन सडक़ों पर पार्क हो रहे हैं।
--
हर तीसरे परिवार के पास चारपहिया वाहन
दिखावे की होड़ के चलते शहर में हर तीसरे परिवार के पास कार व लग्जरी गाड़ी है। हालत यह हो गई कि इन गाडिय़ोंं के मुकाबले में सडक़ें छोटी पड़ गई है। व्यस्त मार्गों एवं चौराहों पर दिन में कई बार जाम लगता है। घरों में इन्हें पार्क करने की जगह नहीं होने से सडक़ों ही पार्किंग स्थल बन गई।
--
हाइकोर्ट के आदेश की उड़ रही धज्जियां
हाइकोर्ट के सख्त आदेश हैं कि बिना पार्किंग स्थल के चारपहिया वाहन का रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाए न हीं उन्हें भवन बनाने की अनुमति दी जाए। इसकी पालना के लिए परिवहन विभाग वाहन मालिक से संबंधित कागजों के साथ पार्किंग स्थल संबंधित शपथ पत्र लेता है, लेकिन कभी भी मौके की तस्दीक नहीं होती। इसी तरह नगर निगम भी भवन बनने के बाद सिर्फ पेनल्टी की कार्रवाई करता है, लेकिन कभी भवनों को सीज नहीं करता।
--
बना रखे नियम, हाइकोर्ट भी सख्त
- धारा 127 एमवी में एक्ट में प्रावधान है कि पुलिस सडक़ पर खड़े वाहनों को जब्त कर सकती है।
- हाइकोर्ट ने भी कई बार आदेश दिए कि पार्किंग के बाहर खड़े होने वाले वाहनों को जब्त करो।
- पुलिस व परिवहन विभाग वाहन झूठे शपथ पत्र पेश करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा सकती है।
--
जिले में इतने वाहन व रजिस्टर्ड दुपहिया वाहन - करीब 5 लाख
चारपहिया वाहन - करीब साढ़े तीन 3 लाख
सडक़ों पर दौड़ रहे - करीब 5 लाख चार पहिया वाहन
--
Published on:
25 Mar 2023 10:14 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
