20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिगड़ रही लेकसिटी की आबोहवा

दिल्ली एनसीआर की तरह अब झीलों की नगरी उदयपुर की आबोहवा भी खराब हो रही है। दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा की आबोहवा इन दिनों बेहद खराब स्थिति में हैं।

2 min read
Google source verification
बिगड़ रही लेकसिटी की आबोहवा

बिगड़ रही लेकसिटी की आबोहवा

AIR Quality In Udaipur: दिल्ली एनसीआर की तरह अब झीलों की नगरी उदयपुर की आबोहवा भी खराब हो रही है। दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा की आबोहवा इन दिनों बेहद खराब स्थिति में हैं। वहीं उदयपुर शहर में पांच कॉलोनियों के एयर क्वालिटी इनडेक्स (एक्यूआई) की बात करें तो अशोक नगर में 157 दर्ज किया गया है। हिरण मगरी का एक्यूआई मध्यम श्रेणी में दर्ज किया गया है। आगामी पांच दिनों की बात करें तो ये एक्यूआई 4 से 9 नवंबर तक करीब 138 रहने का अनुमान लगाया जा रहा है।

एयर क्वालिटी इंडेक्स और स्वास्थ्य पर प्रभाव:

0-50: अच्छा। कुछ नहीं

51-100: संतोषजनक। संवेदनशील लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो सकती है।

101-200 : थोड़ा प्रदूषित। फेफड़े की बीमारी जैसे अस्थमा, और हृदय रोग, बच्चों और बड़े वयस्कों के साथ लोगों को असुविधा के कारण सांस लेने में तकलीफ हो सकती है।

201-300 : खराब। लम्बे समय तक ऐसा रहने पर लोगों को सांस लेने में तकलीफ और हृदय रोग से पीड़ित लोगों को बहुत असुविधा हो सकती है।

301-400 : बहुत खराब। लंबे समय तक ऐसा रहने पर लोगों को सांस की बीमारी हो सकती है. फेफड़े और दिल की बीमारियों वाले लोगों पर प्रभाव अधिक खतरनाक हो सकता है।

401-500: गंभीर। यह आपातकाल कहा जाएगा। स्वस्थ लोगों का भी श्वसन ख़राब हो सकता है। फेफड़े / हृदय रोग वाले लोगों का प्रभाव गंभीर रूप से प्रभावित हो सकता है। अत: पूरी तरह से घर के अंदर रहें।

औद्योगिक शहर ही नहीं, प्रदूषण में अन्य भी आगे

प्राय: वायु प्रदूषण का कारण उद्योगों की चिमनी से निकलते धुएं को माना जाता है। लेकिन इन दिनों जिन क्षेत्रों में उद्योग इकाइयां ज्यादा संख्या में नहीं है, वहां भी प्रदूषण का स्तर ज्यादा पहुंच रहा है। जबकि एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बढऩे का कारण उद्योग भी रहे हैं। गैर औद्योगिक क्षेत्र में इसका बड़ा कारण सडक़ों से उड़ती धूल व कचरा जलाने से फैलने वाला धुआं है। विशेषज्ञों का मानना है कि उदयपुर जैसे शहर में एक्यूआई लेवल बिगड़ने के पीछे बड़ा कारण सर्दी का बढ़ता प्रभाव और आर्द्रता का स्तर बढ़ना है।

जाने इन कॉलोनियों का एक्यूआई

कॉलोनी एक्यूआई स्थिति

अशोक नगर 157 खराब

हिरण मगरी 91 मध्यम

पंचवटी 117 कमजोर

श्यामनगर 112 कमजोर

जिंक पार्क 110 कमजोर