scriptआबकारी टीम की जगह-जगह कार्रवाई, दबिश देकर 2350 लीटर वॉश की नष्ट | Patrika News
उदयपुर

आबकारी टीम की जगह-जगह कार्रवाई, दबिश देकर 2350 लीटर वॉश की नष्ट

धरियावद क्षेत्र में 23 लीटर हथकढ़ शराब की जब्त

उदयपुरDec 05, 2024 / 11:22 pm

Shubham Kadelkar

आबकारी टीम ने कार्रवाई करते हुए

धरियावद. अवैध हथकढ़ शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी थाना टीम ने गुरुवार को धरियावद क्षेत्र में अलग-अलग जगह दबिश देकर शराब बरामद की। साथ ही उत्तेजित वाॅश को नष्ट किया। आबकारी विभाग के उपायुक्त आबकारी निरोधक दल ज़ोन उदयपुर देवेन्द्र दशोरा एवं जिला आबकारी अधिकारी प्रतापगढ योगेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में साठपुर नदी, धोलिया, मुन्डला, चित्तौड़िया क्षेत्र में दबिश दी। जहां 2350 लीटर उत्तेजित वॉश को नष्ट किया। मौके पर 3 पुरानी भट्टी को भी नष्ट करने की कार्रवाई की गई। टीम ने दबिश के तहत कुल 2 अभियोग दर्ज कर करीबन 23 लीटर हथकढ़ शराब बरामद की। कार्रवाई में आबकारी निरीक्षक प्रतापगढ रमेश चौधरी, प्रहराधिकारी धरियावद पृथ्वी सिंह, जमादार ओंकारलाल मय जाप्ता शामिल रहे।

Hindi News / Udaipur / आबकारी टीम की जगह-जगह कार्रवाई, दबिश देकर 2350 लीटर वॉश की नष्ट

ट्रेंडिंग वीडियो