19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिविर में हाथोंहाथ स्वीकृत हो गई पेंशन

प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिविरों में हो रहा समस्याओं का समाधान

4 min read
Google source verification
शिविर में हाथोंहाथ स्वीकृत हो गई पेंशन

शिविर में हाथोंहाथ स्वीकृत हो गई पेंशन

उदयपुर. राज्य सरकार के प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत सोमवार को जनजाति अंचल कोटड़ा के मेरपुर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शिविर का आयोजन हुआ। जिला कलक्टर चेतन देवड़ा शिविर स्थल पर पहुंचे और विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया और शिविर में आए आशार्थियों को विभिन्न राजकीय योजनाओं का लाभ प्रदान किया। इस दौरान पूर्व मंत्री मांगीलाल गरासिया भी मौजूद थे। गरासिया एवं जिला कलक्टर देवड़ा ने शिविर में आवश्यक दस्तावेजों के साथ आये पात्र लाभार्थियों को लाभ प्रदान किया। शिविर में 22 आवासीय पट्टे प्रदान किये गये तथा वृद्धावस्था पेंशन के 5 लाभार्थियों को लाभान्वित किया। वहीं 5 जन्म प्रमाण पत्रए 8 मृत्यु प्रमाण पत्र व 1 विवाह प्रमाण पत्र तैयार करवा वितरित किया गया। 3 आशार्थियों को पालनहार की स्वीकृति दी गई व 20 जन आधार कार्ड व 4 नये राशन कार्ड का वितरण करते हुए 12 लोगों के नाम जनाधार में जोडे गये। कृषकों को कृषि यंत्र प्रदान करते हुए अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। साथ ही नामांतरण के 33, शुद्धि पत्र के 9, सार्वजनिक प्रयोजनार्थ आवंटन 10, सीमाज्ञान या पत्थलगड़ी के 12, राजस्व प्रतिलिपि 38, हैंडपंप मरम्मत के 7, वनाधिकार आवेदन के 8, प्रधानमंत्री मातृवंदन के 4 प्रकरणों का निस्तारण किया गया जबकि 29 लोगों को कोरोना का टीकालगाया गया।
बावलवाड़ा. खेरवाडा उपखण्ड क्षेत्र की कानपुर ग्राम पंचायत में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिविर आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि विधायक डॉ. दयाराम परमार थे। डॉ. परमार ने शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी प्रमोद सीरवी, तहसीलदार घनश्याम जोशी व विकास अधिकारी खेरवाड़ा संजय चपरोटा को ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। शिविर में 5 आवासीय पट्टे, 45 कृषकों को प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत खराबे पत्र वितरण किए गए।
कानोड़. राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत शिविर भिंडर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पीथलपुरा के शिवपुरा गांव में उपखण्ड अधिकारी राजेश सीरवी, तहसीलदार लक्ष्मीनारायण सिंह व सरपंच संजना जाट की मौजूदगी में आयोजित किया गया । शिविर में नामांतरण १०२, राजस्व भू-अभिलेख शुद्धीकरण १४१, बंटवारा १० , रास्ता प्रकरण ०५, चारागाह अतिक्रमण ७, पत्थरगढी-४२, आबादी विस्तार १, जातीय मूल निवास ५२ मामलों के निस्तारण के साथ ही आबादी भूमि पर ५२ लोगों को पट्टे जारी किए गए । एक कृषि यंत्र वितरण किया गया । शिविर में नया राजपुरा व बड़ा राजपुरा विद्यालय की जमीन पर चल रहे विवाद के निस्तारण को लेकर ज्ञापन सांैपा । जिस पर अधिकारी ने संबधित अधिकारियों को निर्देशित किया । शिविर में पटवारी जितेन्द्र शर्मा , ग्राम सहकारी समिति के व्यवस्थापक देवदत्त शर्मा सहित कृषि, पीडब्ल्यू डी , चिकित्सा सहित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे ।
धरियावद. तहसील की ग्राम पंचायत गदवास के सेवाकेंद्र पर सोमवार को प्रशासन गांवों के संग शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में 156 को पट्टा वितरित, नामांतरण के 95, खाता विभाजन 15, शुद्धिकरण 45, जन्म मृत्यु के 31 पंजीयण कर विभिन्न प्रकरणों का निस्तारण किया गया। शिविर का धरियावद विधायक नगराज मीणा ने अवलोकन करते हुए आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान बिलकावास गदवास निवासी दिव्यांगजन नानालाल मीणा को बरसो बाद आवास का पट्टा जारी किया गया। शिविर में उपखंड अधिकारी रामचंद्र खटीक, तहसीलदार शांतिलाल जैन, विकासअधिकारी बाबूलाल यादव, पंचायतप्रसार अधिकारी सुदर्शन जैन, सहित पंचायतीराज के कर्मिक एवं जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।
पाणुन्द. निकटवर्ती लसाडिय़ा उपखण्ड़ क्षेत्र के धावड़ी गांव में सोमवार को प्रशासन आपके द्वार शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में पहुंंचे लोगों की कई समस्याओं का हाथों-हाथ निपटारा किया गया। शिविर में २५ पट्टे जारी किए गए। १० जॉबकार्ड, १५ पेशंन पीपीओ स्वीकृत हुए। शिविर में परिवहन विभाग, जल संसाधन विभाग, आयुर्वेद विभाग, चिकित्सा विभाग, पशुपालन विभाग, सहकारिता विभाग, महिला अधिकारिता व बाल विकास विभाग, वन विभाग, उर्जा विभाग, बैंक, कृषि विभाग, आयोजना विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, राजस्व उपनिवेशन विभाग, पंचायती राज विभाग, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग, सार्वजनिक विभाग, शिक्षा विभाग, जन स्वास्थ्य एवं भू- जल विभाग, जनजाति क्षेत्रीय विभाग, आगंनवाड़ी, ड़ेयरी आदि के अधिकारी व कर्मचारी मौजुद रहे। शिविर में ग्रामीणों ने कई तरह के समस्या के ज्ञापन भी सौंपे वहीं ग्रामीणों ने उदयपुर से लसाडिय़ा वाया कुराबड़, बंबोरा, पाणुन्द होते हुए जो रोड़वेज बस चलती थी उसे पुन: शुरू करने की मांग करते हुए मुख्ंयप्रबन्धक के नाम लिखित मे देते हुए जल्द से जल्द रोड़वेज सेवा शुरू करने की मांग की। इस दौरान लसाडिय़ा प्रधान लीला देवी, प्रदेशमंत्री कन्हैयालाल मीणा, शिविर प्रभारी लसाडिय़ा एसडीएम सुरेंद्र बी. पाटीदार, तहसीलदार रमेशचंद्र वड़ेरा, विकास अधिकारी लक्ष्मण मीणा, पीओ सोहन मेघवाल, कनिष्ठ सहायक मुकेश कुमार खटीक, फ तह सिहं झाला, मण्ड़ल अध्यक्ष विक्रम सिहं झाला, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष जगजितेद्र सिहं, ब्लॉक उपाध्यक्ष लालसिहं शक्तावत, सरपंच प्रतिनिधि झामरलाल मीणा,रतनलाल ड़ांगी, नोजीराम पटेल आदि मौजुद रहे।
लसाडिय़ा. प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत ग्राम पंचायत धावड़ी में शिविर लगा। उपखण्ड अधिकारी सुरेन्द्र बी पाटीदार की अध्यक्षता मेें लगे शिविर में शुद्धि पत्र ८७, बंटवारे २ जिसमें ०६ लाभान्वित, धारा १३६ के १०, नामान्तरण १०७, प्रतिलिपि ६२, न्यायालय के प्रकरण ०६, पेंशन पीपीओ १०, जॉब कार्ड १०, जन्म प्रमाण पत्र १, मृत्यु प्रमाण पत्र २, पालनहार योजना के ५ आवेदन प्रस्तुत किए। शिविर में तहसीलदार रमेशचन्द्र वडेरा, नायब तहसीलदार नारायणलाल सुथार, विकास अधिकारी लक्ष्मध्णलाल मीणा, प्रधान लीला देवी मीणा, पूर्व प्रधान कन्हैयालाल मीणा, रूपलाल मीणा आदि मौजूद थे।
झाड़ोल. पंचायत समिति मुख्यालय पर स्थित ग्राम पंचायत फलासिया में सोमवार को प्रशासन गांवों के संग शिविर आयोजित हुआ। शिविर में झाड़ोल उपखण्ड अधिकारी धायगुडे स्नेहल नाना, फलासिया विकास अधिकारी प्रकाशचंद्र भील, विधायक बाबुलाल खराडी, फलासिया प्रधान शंभूलाल कसौटा, तहसीलदार प्रदीप मालवीय, नायब तहसीलदार रामसिंह राणावत, जब्बरदान चारण, अतिरिक्त विकास अधिकारी धर्मपालसिह चौधरी, सरपंच सुगना देवी, ग्राम विकास अधिकारी दीपेश, बाबुलाल वडेरा, भाजपा मण्डल अध्यक्ष फलासिया भोपाल सिंह शक्तावत, दाडमचन्द जैन, जिला परिषद सदस्य ललित शर्मा, धुलाराम भगोरा, यूवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष पुरणसिंह समेत, वन विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, बाल विकास परियोजना अधिकारी, राजस्व विभाग सहित सभी ब्लॉक स्तरीय सम्बंधित विभाग के अधिकारीगण मौजूद थे। शिविर में अधिकारियों द्वारा जन कल्याणकारी सरकारी योजनाओ जानकारी दी। प्रशासन गांवो के संग शिविर में उपखण्ड अधिकारी, प्रधान, विधायक बाबुलाल खराडी ने पेंशन पात्र, वनाधिकार पट्टा वितरण, विधवा पेंशन, जन्म प्रमाण पत्र वितरण कर लाभान्वितों को पेंशन का लाभ लेने के की जानकारी दी। श्ििावर में सामुदायिक पटटे २, पीपीओ ४, पटटे४२, नरेगा जॉब कार्ड ६३, पालनहार ८ नामान्तरण, नकल जारी, समेत कई प्रमाण पत्र जारी किये गये।
सिन्दु. यहां पंचायत में सोमवार को प्रशासन गंावों के संग अभियान के तहत शिविर का आयोजन हुआ।थे ग्राम विकास अधिकारी राकेश यादव ने बताया कि शिविर में पेंशन के १६ आवेदन आए जिसमें ६ की पेंशन हाथों हाथ स्वीकृत हो गई। ७ जन्म मुत्यु प्रमाणपत्र के आवेदन आए। ५० जोब कार्ड वितरित किए। १२ आवेदन आबादी विस्तार के लिए आए। २१ श्रमिक कार्ड वितरित किए। ७ रोडवेज बस के पास जारी किए। शिविर में मावली विधायक धर्मनारायण जोशी व प्रधान पुष्कर लाल डांगी, उपखण्ड अधिकारी मंयक मनीष, तहसीलदार रतनलाल कुमावत, विकास अधिकारी जितेन्द्र सिंह चुण्डावत, ग्राम विकास अधिकारी राकेश यादव, सहायक विकास अधिकारी रतनलाल तेली, सरपंच पुष्पा देवी गुर्जर, किसान नेता भंवरलाल गुर्जर आदि मौजूद रहे।