27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाइवे पर टैंकर पलटा, तेल लूटने की मच गई होड़

पुलिस मौके पर पहुंची एवं लोगों को टैंकर से दूर

less than 1 minute read
Google source verification
The tanker overturned on the highway, there was a race to rob oil

हाइवे पर टैंकर पलटा, तेल लूटने की मच गई होड़

वाना. (उदयपुर). उदयपुर-चित्तौडग़ढ़ राजमार्ग 76 पर खेरोदा थाना क्षेत्र के वाना गांव में शनिवार रात अनियंत्रित होकर तेल से भरा टैंकर पलट गया। इस दौरान सड़क पर तेल फैल गया। जिसे लेने की ग्रामीणों में होड़ सी मच गई। रविवार अल सुबह टैंकर के पलटने की जानकारी गांव में आग की तरह फैल गई। ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कुछ ही देर में तेल लूटने की होड़ मच गई। किसी के हाथ में बाल्टी थी तो किसे के हाथ में पीपा, जिसे जो मिला वह लेकर टैंकर से रिसते तेल को भर क र ले गए। पास में गड्ढे में भी तेल भर गया जिससे भी ग्रामीण ले जाने में नहीं चूके। सूचना पर खेरोदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची एवं लोगों को टैंकर से दूर किया। टैंकर मालिक ने दूसरा टैंकर मंगाकर बच तेल उसमें भरा। टैंकर उदयपुर से चितौडग़ढ़ की ओर जा रहा था। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ।