21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तालाब पर बनी दीवार भरभरा कर गिरी, जेसीबी खाई में गिरी

कुराबड़. पंचायत समिति के करगेट गांव में तालाब पाल पर ग्रामीणों द्वारा रास्ता सही किया जा रहा था, उसी दौरान कुछ साल पहले ही बनाई गई दीवार भरभरा कर गिर गई, जिससे वहां पर चल रही जेसीबी पलट गई।

less than 1 minute read
Google source verification

पाल किनारे पलटी जेसीबी

उदयपुर. कुराबड़. पंचायत समिति के करगेट गांव में तालाब पाल पर ग्रामीणों द्वारा रास्ता सही किया जा रहा था, उसी दौरान कुछ साल पहले ही बनाई गई दीवार भरभरा कर गिर गई, जिससे वहां पर चल रही जेसीबी पलट गई। गनीमत रही की जेसीबी चालक ने कूद कर जान बचा ली। ग्रामीणों ने बताया कि साइड की बाउंड्री कुछ समय पहले ही पंचायत द्वारा बनवाई थी, लेकिन घटिया निर्माण के चलते दीवार ढह गई। जिससे वहां चल रही जेसीबी पलट गई। इस पर ग्रामीणों ने सरपंच और सचिव को मौके पर बुलाकर घटिया निर्माण पर आक्रोश जताया। ग्रामीणों ने कहा कि यहां आम रास्ता है, स्कूली बच्चे भी गुजरते है, अगर कोई बड़ा हादसा हो जाता तो जिम्मेदार कौन होता।


नदी के तेज बहाव से वैकल्पिक सड़क बही, कई गांवों का कटा संपर्क

जगत. जयसमंद झील को भरने वाली जामरी-बुडाल नदियों का संगम क्षेत्र वली गांव के समीप कुराबड़-जगत मार्ग पर पुलिया निर्माण के तहत बनाई गई वैकल्पिक सड़क नदी के पानी के तेज बहाव के चलते बह गई। जिससे करीब 15 दिनों से दर्जनों गांवों का संपर्क कट गया है। ग्रामीणों ने बताया कि यहां पुलिया निर्माण कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है। जिसके चलते वैकल्पिक सड़क बाइपास के रूप में बनाई। जो भी तेज बारिश के चलते बह गई। अब समीप में ही स्कूल वाले सैकड़ों विद्यार्थियों के साथ आवश्यक काम के लिए आने-जाने वाले ग्रामीण आवागमन नहीं होने से परेशान हो रहे है।