
मावली(निप्र). कस्बे में इन दिनों चोरों का आतंक है। लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी चोरों ने तीन मकानों के ताले तोड़ वारदात को अंजाम दिया। मुख्य बाजार में स्थित तीन मकानों के ताले तोड़ लाखों रुपए का सामान पार किया गया। पचास हजार नकद और जेवर सहित करीब 1 लाख रूपए का नुकसान हुआ। जानकारी के अनुसार चोरों ने संत ज्ञानेश्वर उप्रावि की संचालिका ललिता त्रिपाठी के मकान में चोरी की। घटना के दौरान मालिक उदयपुर गए हुए थे। बुधवार दोपहर में समीप स्थित दुकानदारों को संदेह होने पर घटना की जानकारी मिली।
दुकानदारों ने मकान मालिक को सूचना दी। मालिक और मावली पुलिस मौके पर पहुंची। चोरों ने औजार घटना स्थल पर ही छोड़ दिए। जिससे अंदेशा है चोर साईकिल मरम्मत संबंधी कार्य से जुड़ा हुआ है। मकान मालिक ने बताया कि 50 हजार रूपए नकद, चांदी की पायल, कंदौरे और एक सोने की नथ चोरी हुई। इससे करीब 1 लाख रूपए का नुकसान हुआ। इसके बाद राकेश कोठारी के मकान में चोरी का प्रयास किया, लेकिन मकान खाली होने से कुछ हाथ नहीं लगा। चोरों ने समीप स्थित हाबीद हुसैन बोहरा के गोदाम में चोरी की। यहां भी ताले तोड़े, लेकिन चोरी नहीं हुई। गोदाम मालिक मुम्बई में था।
पुलिस गश्त बेअसर
कस्बेवासियों ने बताया कि कस्बे में बीते 15 दिनों में चोरी की तीसरी वारदात हुई है। उल्लेखनीय है कि सोमवार रात को भी तीन मकानों में चोरी की वारदात हुई थी। चोरों ने तुलसीराम भील के घर से 10 हजार, 8 चांदी के और कुछ सोने के सिक्के चुरा लिए थे। राजमल कोठारी और रजनीकांत मेहता के घर भी चोरी हुई थी। पुलिस गश्त के बावजूद चोरियों पर लोगों रोष जताया है।
Published on:
04 Jan 2018 03:51 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
