
theft in city
शहर की खारोल कॉलोनी के विभिन्न क्षेत्रों में आए दिन चोरियां हो रही है। अधिकतर मामलों में आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। यहां चोरों ने वारदात से पूर्व घर में रखे बर्गर खाए और फिर माल पर हाथ साफ कर दिया।
पुलिस के अनुसार फतहपुरा स्थित खारोल कॉलोनी निवासी अरवा चाचूलियावाला का परिवार कुंभलगढ़ घूमने गया था। उसके पुत्र और पुत्री अपनी नानी के घर थे। रात्रि को अज्ञात चोर दरवाजा तोड़कर घर में घुस गए। चोरों ने सारे कमरों के ताले तोड़ दिए। आलमारियों के लॉक तोड़ सामान बिखेरा और 9 तोला सोने के जेवरात, कुछ नकदी और अन्य सामान ले गए। चोर फ्रीज में रखे बर्गर भी खा गए और घर में रखी टोपी पहनकर फरार हो गए। सुबह काम करने वाली बाई आई तो वारदात का पता चला।
युवक को बातों में उलझाकर कार की सीट पर रखा पर्स चोरी
सूरजपोल थाना क्षेत्र मेें एक महिला ने अज्ञात चोर के खिलाफ कार में सीट पर बैठे उसके पति को बातों में लगाकर पर्स चोरी का मामला दर्ज करवाया। पर्स में नकदी के साथ दस्तावेज भी रखे थे। दीपमाला पत्नी निकुंज गोयल निवासी महाराणा प्रताप कॉलोनी सेक्टर-13 ने मामला दर्ज करवाया कि वह पति के साथ शॉपिंग करने लिए बापू बाजार आई थी। पति का में बैठे थे। वह अपना पर्स कार की अगली सीट पर रखकर कपडे लेने गई। लौटी तो पर्स नहीं मिला। उसने पति से पूछा तो बताया कि अभी-अभी एक व्यक्ति उससे बात कर रहा था और कार के पास में रुपए गिरने का बता रहा था। इस पर कार का कांच उतारकर रोड की तरफ देखा तभी अज्ञात बदमाश पर्स चुराकर ले गया। घटना के बाद पीडि़ता ने आसपास सीसीटीवी कैमरे खंगाले। पर्स में करीब 7 हजार रुपए नकद, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, लाईसेंस, घर की चाबी और अन्य सामान था।
Published on:
26 Oct 2023 01:51 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
