20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर

video : उदयपुर में नहीं थम रहा चाेेेरी का स‍िलसिला, मोबाइल की दुकान से नकदी समेत 50 हजार के मोबाइल चोरी

मोबाइल शाॅप से चोर 10 हजार की नकदी समेत 50 हजार के मोबाइल चुरा ले गए

Google source verification

उदयपुर . शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र मेंं भी पि‍छले कुछ दिनोंं से चोरी की वारदातेंं बढ़़ गई हैंं। हाईवे से सटी दुकानोंं और काॅलोनियोंं मेंं चोर वारदातोंं को अंजाम दे रहे हैंं। बीती रात को देबारी क्षेत्र स्थित मोबाइल शाॅप से चोर 10 हजार की नकदी समेत 50 हजार के मोबाइल चुरा ले गए। दुकानदार आशीष ने बताया कि चोरी की वारदात का पता सुबह दुकान खोलने पहुंचा तो लगा। चोरोंं ने शटर के लाॅक तोड़ दिए और फिर अंदर घुसे। दुकान मेंं रखे 10 हजार के कैैैैश और करीब 50 हजार के मोबाइल सेट पार कर ले गए। इनके अलावा मोबाइल एसेसरीज भी चुरा ली। इस दुकान मेंं पांच महीने मेंं दूूसरी बार वारदात हुई है जिससे व्यापारियोंं मेंं आक्रोश है। यही नहींं उदयपुर चित्तोड़़ हाईवे पर स्थित इस दुकान के अलावा कुछ दिनोंं पहले देबारी मेंं ही घाटावाला माताजी मंदिर से भी दानपात्र से लाखोंं की चोरी हुई थी, उससे कुछ आगे डबोक थाना सर्कल मेंं इसी हाईवे से सटा एक एटीएम काटकर चोर 18 लाख उड़ा ले गए लेकिन पुलिस को सुराग नहींं लगा है।