खेल अधिकारी ने बताया कि रैली में छात्र वर्ग में मोहित सिंह झाला प्रथम, गगनदीप दूसरे और शंकर तीसरे स्थान पर रहे। छात्रा वर्ग में सूर्या मीणा प्रथम, अनीता कुमारी मीणा दूसरे और प्रेमलता मीणा तीसरे स्थान पर रहीं। जिला स्तरीय अधिकारियों में डॉ. जितेन्द्र जोशी प्रथम, डॉ. हरिकेश मीणा दूसरे और दीपक कुल्हार तीसरे स्थान पर रहे।
सलूम्बर बस स्टैंड से रवाना होकर रैली शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए जिला परिवहन कार्यालय पहुंची। जिसमें कलक्टर संधू, एडीएम राजलक्ष्मी गहलोत, एसडीएम पर्वत सिंह चूंडावत, एसीईओ दिनेशचंद्र पाटीदार सहित जनप्रतिनिधि, पुलिसकर्मी, विद्यार्थियों सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागी मौजूद रहे। यातायात पुलिस ने रैली संचालन के दौरान आवश्यक व्यवस्थाएं की।