उदयपुर . आम दिनों में व्यस्त रहने वाले अश्विनी बाजार इलाके से देर शाम एक उचक्का कार में रखी करीब दो लाख की नकदी भरा बैग ले उड़ा। वारदात के दौरान कार मालिक व्यापारी कार के पीछे की ओर खड़ा होकर किसी अन्य व्यक्ति से बातचीत में व्यस्त था। मौका पाते ही उचक्के ने हाथ ही सफाई दिखाई और कुछ ही पल मेें भीड़ में ओझिल हो गया। घटना के बाद मौका स्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। बाद में हाथीपोल थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस की ओर से मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज तलाशने के साथ बैरिकेट्स लगाकर जांच शुरू की गई।
अश्विनी बाजार स्थित गुजरात मशीनरी मार्ट प्रतिष्ठान के संचालक हितेश गांधी ने हमेशा की तरह शाम करीब 7.30 बजे दुकान बंद कर निकले। उन्होंने लैपटॉप, नकदी भरा बैग और आवश्यक दस्तावेज कार में रखे। तभी एक परिचित से उनकी लंबी बातचीत हुई। कार के पीछे बातचीत में व्यस्त व्यापारी को देखकर उचक्के ने मौका नहीं गंवाया और कार का दरवाजा खोल नकदी भरा बैग ले उड़ा। कार का दरवाजा बंद होने की आवाज पर व्यापारी कुछ समझते उचक्का भीड़ का फायदा उठाते हुए आंखों से ओझल हो गया। सूचना पर अश्विनी बाजार संघ अध्यक्ष जयेश चंपावत भी मौके पर पहुंचे। बाद में प्रतिष्ठान मालिक की ओर से हाथीपोल थाने में वारदात की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। इधर, पुलिस अपने प्रयासों से आरोपित को पकडऩे के दावे करती रही। समाचार लिखे जाने तक उचक्के के बारे में कोई सुराग नहीं लग सका।