14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जगदीश मंदिर में आज होगा यह खास विवाह, देखने उमड़ेंगे श्रद्धालु

पहली बार तुलसीजी की बिंदोली आएगी मंदिर

less than 1 minute read
Google source verification
11082023udaipurc52.jpg

जगदीश मंदिर में सजी रुक्मणी हरण की झांकी

उदयपुर. पुरूषोत्तम मास में मंदिरों में विभिन्न मनोरथ के आयोजन हो रहे हैं। इसी के तहत शनिवार को जगदीश मंदिर में अधिक श्रावण मास कृष्ण पक्ष एकादशी पर तुलसी विवाह का आयोजन होगा। शुक्रवार शाम को मंदिर में रुकमणी हरण की झांकी का मनोरथ हुआ। दर्शनों को मंदिर में भक्तों की भीड़ उमडी। वहीं भजन कीर्तन हुए। मंदिर पुजारी हुकमराज ने बताया कि शनिवार को प्रभु की मंगला आरती के बाद पंचामृत अभिषेक और केसरिया और लाल वस्त्र जिसमें गोटा पत्ती का काम किया हुआ है विवाह दूल्हे का वेश धारण कराएंगे। शाम को तुलसी विवाह का आयोजन होगा। इस बार पहली बार शाम 5 बजे मां तुलसी की बिंदोली मंदिर पहुंचेगी। जिसमें तुलसी के परिवारजन बैंडबाजों के साथ बग्गी लेकर मंदिर पधारेंगे। संध्या आरती के बाद रात 8 बजे से प्रभु का तुलसी के साथ विवाह होगा।

श्रीनाथजी में गुलाब बंगला का मनोरथ

श्रीनाथजी मंदिर में अधिक सावन मास के मनोरथ में राजभोग दर्शन में गुलाब बंगला मनोरथ हुआ। शाम को भोग आरती दर्शन में डोल तिवारी में चांदी के हिंडोलने का मनोरथ हुआ। प्रभु मदनमोहनलाल को सेवादारों ने चंवर, मोरछल और पंखा करते हुए चंदन पत्ती के हिंडोलना में झुलाया। शाम को शयन के दर्शन में कमल चौक में गुलाब महल का भव्य मनोरथ हुआ। खेवा पद्धति से दर्शन कराए गए।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग