17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दर्दनाक हादसा: बाइक भिड़ंत में तीन युवकों की मौत, रात्रि जागरण से घर लौटते वक्त हुआ हादसा

उदयपुर जिले के बेकरिया थाना क्षेत्र में शुक्रवार को रात्रि जागरण के बाद घर लौटते समय बाइक भिड़ंत में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि 7 अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

less than 1 minute read
Google source verification
three died in road accident in udaipur

कोटड़ा (उदयपुर)। उदयपुर जिले के बेकरिया थाना क्षेत्र में शुक्रवार को रात्रि जागरण के बाद घर लौटते समय बाइक भिड़ंत में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि 7 अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

थानाधिकारी प्रभुसिंह चूंडावत ने बताया कि क्षेत्र में देवला, काली डूंगरी, रुजिया खुणा देवरे से रात्रि जागरण के बाद युवक बाइक से घर लौट रहे थे तभी भूतवड के नाडिया फला सिंगल रोड पर दो बाइक की आमने सामने भिड़ंत से भूतवड निवासी सुरेश (22) पुत्र खुमा गरासिया, धन्नाराम (18) पुत्र भला राम गरासिया निवासी मोरजरा की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं उपचार के दौरान एक अज्ञात युवक ने दम तोड़ दिया।

हादसे में कमलेश पुत्र सवा गरासिया, मिथुन पुत्र मीनाराम गरासिया, देवा पुत्र सोहन गरासिया निवासी भूतवड सहित चार अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उदयपुर रैफर किया गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव बेकरिया सीएचसी की मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को घटना की जानकारी दी।