
उदयपुर के तीन सरकारी, दो प्राइवेट चिकित्सा संस्थान,11 ग्राम पंचायत परिवार कल्याण में बेहतर
भुवनेश पंड्या
उदयपुर. परिवार कल्याण के क्षेत्र में उदयपुर जिले के तीन सरकारी व दो प्राइवेट चिकित्सा संस्थान सहित ११ ग्राम पंचायतों को सरकार ने बेहतर माना है। परिवार कल्याण सेवाओं में जिले की बडगांव पंचायत समिति ने राज्य स्तर पर चौथा स्थान हासिल किया, इसके लिए चिकित्सा मंत्री ने बधाई दी एवं पुरस्कार स्वरूप 2 लाख रूपये की राशि दी है। अतिरिक्त मु.चि.एवं स्वा अधिकारी प0क0 डॉ रागिनी अग्रवाल ने बताया कि प्राईवेट अस्पताल हरी ओम हॉस्पिटल को उत्कृष्ट सेवाओ के लिए राज्य में दूसरा स्थान हासिल हुआ है। पुरस्कार स्वरूप 1 लाख रूपये की राषि प्रदान की गई । पेसिफीक इस्टीट्रयूट ऑफ मेडिकल साईन्स उमरडा को भी उत्क्रष्ट कार्य के लिए 50 हजार रूपये की राषि दी गई। व्यक्तिगत उपलब्धि के लिए श्रीमती फूली देवी ईसरवास सलुम्बर को राज्य स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त होने पर 31 हजार रूपये की राषि प्रदान की गई । इसी प्रकार उपजिला अस्पताल सलुम्बर सामुदायिक स्वा0 केन्द्र डबोक एवं प्रा0 स्वा0 केन्द्र गोवर्धन विलास देवाली को पुरस्कार स्वरूप् 50 - 50 हजार रूपये दिये गये । सलुम्बर पंचायत समिति ईसरवास मावली से ओरडी गिर्वा से बलीचा झाडोल से बिरोठी सराडा से बलुवा रिषभदेव से मांडवा फला बडगांव से कठार भीण्डर से पानुन्द लसाडिया से टकन और कोटडा से पंचायत समिति माहड को 1 लाख रूप्ये की राषि पुरस्कार स्वरूप दी गई । जनसंख्या पखवाडा 11 जुलाई से 24 जुलाई तक मु.चि. एवं स्वा0 अधिकारी डॉ0 दिनेष खराडी ने बताया कि आज विश्व जनसंख्या दिवस से जनसंख्या पखवाडा मनाया जाएगा। जो 24 जुलाई तक चलेगा । इस दौरान जिले के चिकित्सा संस्थानों पर नियत दिवस पर नसबंदी सेवाओ का आयोजन किया जाएगा। संयुक्त निदेषक डॉ0 जेड.ए.काजी ने बताया कि विष्व जनसंख्या दिवस पर चिकित्सा सेवाओ जुडे सभी व्यक्तियो को जनसंख्या स्थिरीकरण के लिये अधिक प्रयास करने होगे तथा परिवार कल्याण के कार्यक्रमो को जन - जन तक पहुचाना होगा । चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 रघु शर्मा ने जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारियों को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए बताया कि हम सब को मिलकर राजस्थान को नं. वन राज्य की श्रेणी में लाना है, चाहे जनसंख्या स्थिरिकरण हो या कोविड - 19 मैनेजमेन्ट और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाऐं हो। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 रघु शर्मा ने कहा कि विश्व जनसंख्या दिवस की थीम राज्य द्वारा › आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी , सक्षम राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेदारी › रखी गई है । इस थीम को साकार करते हुए राजस्थान मे जनसंख्या स्थिरिकरण पर काम किया जाएगा। कोविड - 19 की रोकथाम को लेकर बेहतर मैनेजमेन्ट करते हुए गांव - गांव निरोगी राजस्थान की संकल्पना को साकार करने के लिए स्वास्थ्य मित्रों का चयन कर लिया गया है। उन्हे प्रषिक्षित कर जल्द ही उनसे सहयोग लिया जाएगा। वीडियो कांफ्रेसिंग में राज्य स्तर से चिकित्सा राज्य मंत्री डा0 सुभाष गर्ग , प्रमुख षासन सचिव अखिल अरोडा , राष्ट्रिय स्वास्थ्य मिषन के निदेषक नरेष ठकराल ने संबोधित किया । जिला स्तर से संयुक्त निदेषक डॉर्0 ण् ।ण् काजी , मु.चि.एवं स्वा0 अधिकारी डॉ0 दिनेष खराडी , अतिरिक्त मु.चि.एंव स्वा. अधिकारी प0क0 डॉ0 रागिनी अग्रवाल उप मु.चि.एवं स्वा0 अधिकारी डॉ0 राघवेन्द्र राय व जिला स्तरीय अधिकारी , खण्ड स्तर पर खण्ड मु.चि. अधिकारी एवं चिकित्सक उपस्थित थें।
Published on:
13 Jul 2020 04:43 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
