उदयपुर

आप समस्याएं खुलकर बताएं, मैं दो घंटे और रुक सकती हूं

रात्रि चौपाल में बोली कलक्टरतीन घंटे की जन सुनवाई

2 min read
Jun 23, 2019
आप समस्याएं खुलकर बताएं, मैं दो घंटे और रुक सकती हूं

उदयपुर. झल्लारा. 'आप अपनी समस्याएं खुलकर बताएं, मंै आपके लिए दो घंटे और रुक सकती हूं। यह बात जिला कलक्टर आनंदी ने मातासुला के स्कूल परिसर में शुक्रवार को रात्रि चौपाल के दौरान जनसुनवाई में कही। कलक्टर ने यहां करीब तीन घंटे तक जनसुनवाई की। जनता की समस्या सुनी। इससे पहले कलक्टर सीधे झड़ाप गांव पहुंची और वहां जलदाय विभाग की ओर से होने वाले टीएडी कार्याें का निरीक्षण कर दिशा- निर्देश दिए। उन्होंने मातासुला की रात्रि चौपाल में समस्या सुन संबंधित विभागों को इनके त्वरित निस्तारण के साथ आमजन को राहत पहुंचाने को कहा। कलक्टर ने पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी योजनाओं के लक्ष्य को प्राथमिकता के साथ पूरा करें। साथ ही संबंधित अधिेकारियों को निर्देश दिए कि विभागीय कार्यों को तय समयावधि में पूर्ण व गुणवत्ता के साथ पूर्ण करे। कलक्टर ने अधिकारियों को कार्यों की प्रभावी मॉनिटरिंग के साथ समय -समय पर फील्ड विजिट कर योजनाओं एवं कार्यों की प्रगति से अवगत कराने के भी निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत निगम के अधिकारियोंं से बरसात के दौरान बिजली संबंंधी रख-रखाव के कार्यों पर विशेष ध्यान देने एवं समय पर पर्याप्त बिजली आपूर्ति के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने बिजली, पानी एवं सड़क की समस्या को प्रमुखता से रखा। इस पर कलक्टर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। सौभाग्य योजना के अन्तर्गत शीघ्र कनेक्शन देने के लिए गांवों में आवश्यकतानुसार बिजली के पोल खड़े करने को कहा। साथ ही उपभोक्ताओं को समय पर बिजली के बिल ना मिलना, गलत बिल जारी करने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए समस्या से निजात दिलाने को कहा। जलदाय विभाग को खराब हैण्डपम्प तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिए। बाद में कलक्टर ने यहां स्कूल परिसर में पौधरोपण कर इसकी सुरक्षा का संकल्प दिलाया। इस दौरान सीईओ कमर चौधरी, उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र रेगर, तहसीलदार नारायण लाल जीनगर, नायब तहसीलदार गिरिजाश्ंाकर चौबीसा, प्रधान ललिता मीणा, सरपंच तेजु देवी मीणा सहित जिला स्तरीय, उपखण्ड व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

Published on:
23 Jun 2019 12:18 am
Also Read
View All

अगली खबर