16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे सॉफ्टवेयर में नहीं सराय रोहिल्ला हमसफर, टिकट लेने वाले लोगों को होना पड़ा निराश

उदयपुर . ट्रेन के लिए टिकट लेने वाले लोगों को निराशा हाथ लगी।

2 min read
Google source verification
tickets for humsafar train udaipur

उदयपुर . उदयपुर से मैसूर तक चलने वाली साप्ताहिक टे्रन के रैक शनिवार को दिल्ली सराय रोहिल्ला के लिए रवाना होंगे। ये रैक सोमवार अलसुबह उदयपुर पहुंचने के साथ ही रात को पुन: मैसूर के लिए रवाना होंगे। रेलवे ने पांच दिन पूर्व दिल्ली सराय रोहिल्ला के लिए ट्रेन चलने की जानकारी तो सार्वजनिक की थी, लेकिन इसको बुधवार दोपहर तक रेलवे साइट पर नहीं चढ़ाया गया। ऐसे में ट्रेन के लिए टिकट लेने वाले लोगों को निराशा हाथ लगी।


इस नई ट्रेन का नाम उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर सिटी साप्ताहिक राजस्थान हमसफर एक्सप्रेस रखा गया है जिसका संचालन 24 फरवरी से शुरू होगा। गाड़ी संख्या 22985 प्रत्येक शनिवार को उदयपुर सिटी स्टेशन से रात 11.10 बजे चलेगी। यह टे्रन दूसरे दिन दोपहर 12.15 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी।

READ MORE: PATRIKA CAMPAIGN: उदयपुर के इस फिडिंग प्लांट पर बर्बाद किए लाखों रुपए, ऐसे उपकरणों की खरीदी आई सामने, जिसका प्रोजेक्ट में हवाला ही नहीं

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22986 प्रत्येक रविवार शाम 4.20 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला से रवाना होकर सोमवार अलसुबह 4.55 बजे उदयपुर सिटी स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन के रैक सोमवार की रात को मैसूर के लिए रवाना होंगे। दिल्ली सराय रोहिल्ला जाने और आने वाली टे्रन रेलवे के सॉफ्टवेयर में चढ़ी ही नहीं है ।ऐसे में यात्री काफी परेशान हो रहे हैं।

यह हो रही परेशानी
दिल्ली हमसफर के लिए टिकट लेने वाले लोग रेलवे साइट पर इसे खंगाल रहे हैं, लेकिन इस ट्रेन से संबंधित कोई जानकारी उन्हें नहीं मिल रही। ऑनलाइन टिकट बुक करवाने वाले यात्री इससे परेशान हो रहे हैं।

कैसे मिलेगा यात्रीभार
ट्रेन के उदयपुर से जाने में मात्र दो दिन का समय बचा है। इधर, इसके टिकट बुधवार तक नहीं मिले हैं। ऐसे में इस ट्रेन में आशानुरूप यात्रीभार कैसे मिलेगा?

ट्रेन के सॉफ्टवेयर में चढऩे की जानकारी नहीं है। कल ही इसे दिखवाते हैं।
तरुण जैन, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, उपरे


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग