
कोरोना की मार से बाजार भी जार-जार, लेकसिटी में पर्यटन और मार्बल को लगा धक्का
एक पखवाड़े में ही बड़े कारोबारों को 1300 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हो चुका है। विदेशों में निर्यात और वहां से आयात बंद हो चुका है। कारोबार जगत सदमे में है, मगर उदयपुर के व्यापारियों ने जज्बा दिखाते हुए यह नुकसान झेलने और कोरोना से लडऩे का साहस दिखाया है। छोटे-बड़े सभी व्यापारी जरूरी कदमों का समर्थन कर रहे हैं।
होटल : लेकसिटी को 20 दिन में 400 करोड़ की चपत
उदयपुर में करीब 800-1000 तक सभी श्रेणी के होटल्स हैं। होटल ट्राइडेंट में ठहरे इटली के पर्यटकों के कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट के बाद से यह कारोबार लगभग बंद है। होटल को करीब 300 से 400 करोड़ का नुकसान हुआ है। होटल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट विश्वविजय सिंह ने कहा कि पहले कोरोना वायरस की चेन तोड़ी जाए, उसके बाद कारोबार का सोचेंगे। सरकार के कदम समर्थन करते हैं, सभी होटल कारोबारी भी सहयोग करें।
पर्यटन : परिवहन, रेस्त्रां, बाजार को 500 करोड़ का नुकसान
होटल के अलावा लेकसिटी में पर्यटन से जुड़े अन्य व्यापार-धंधे भी ठप हो गए हैं। बात ऑटो-टैक्सी संचालन की हो, रेस्त्रां की हो या स्थानीय बाजारों में कपड़े, गहने और अन्य चीजों की खरीदारी की, हर धंधे को चोट लगी है। जानकारों ने बताया कि लोकल इकोनॉमी को बड़ा नुकसान हुआ है। बाजारों में पर्यटक तो छोड़ो, स्थानीय लोग भी खरीदारी नहीं कर रहे। तमाम म्यूजियम, आर्ट गैलरी व टूरिस्ट स्पॉट भी बंद हैं।
मार्बल : दक्षिण राजस्थान को 450 करोड़ का फटका
उदयपुर मार्बल एसोसिएशन अध्यक्ष तेजेन्द्र सिंह रोबिन सिंह बताते हैं कि गोगुन्दा, केसरियाजी व बांसवाड़ा के तलवाड़ा-पालोदा में करीब तीन हजार खदानें व प्रोसेसिंग यूनिट्स हैं। इन जिलों में 200 और 150 करोड़ का फटका लगा। खनन बंद हो चुका है। मार्बल कारोबारी महेशप्रताप सिंह बताते हैं कि राजसमंद में 1200 खदानों और एक हजार प्रोसेसिंग यूनिट्स में शिफ्टें एक पारी में हो गई हैं। डूंगरपुर, बासंवाड़ा, मकराना, नागौर, बिहार, उत्तरप्रदेश व पश्चिम बंगाल के 75 फीसदी श्रमिक लौट चुके हैं।
ज्वैलरी : 550 के आसपास
उदयपुर में ज्वैलरी मार्केट को करीब 20 करोड़ का ताजा नुकसान हुआ है। मार्च अंत तक ग्राहकी शुरू हो जाती है, लेकिन शादी-समारोह स्थगित होने से जेवरों पर मार पड़ी है। उदयपुर से अधिकांश
माल मुम्बई-दिल्ली जाता है, लेकिन वहां लॉकडाउन से हालात हैं। माल लाने व भेजने के रास्ते बंद हो गए हैं। सर्राफा एसोसिएशन अध्यक्ष यशवंत आंचलिया बताते हैं कि 23 से 31 मार्च तक अब दुकानों के खुलने का समय भी दोपहर 12 से शाम छह बजे तक का कर दिया जाएगा।
Published on:
28 Mar 2020 08:53 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
