उदयपुर के इस खूबसूरत पर्यटन स्थल पर अब नहीं जाते पर्यटक, जानिए वजह
उदयपुरPublished: Nov 15, 2023 10:49:36 pm
म्यूजिकल फाउंटेन के सुर खोए, अब तक नहीं ली गई सुध, पर्यटन स्थलों की ही नहीं करेंगे परवाह तो कैसे खिंचे आएंगे पर्यटक
दिवाली पर हजारों पर्यटक उदयपुर की सैर करने पहुंचेंगे, लेकिन दूधतलाई िस्थत दीनदयाल पार्क या सनसेट पॉइंट के म्यूजिकल फाउंटेन का आकर्षण उन्हें नहीं लुभा पाएगा। सनसेट पॉइंट शहर का ऐसा स्थान है, जहां से सनसेट का नजारा बेहद खूबसूरत दिखता है। वहीं, यहां का म्यूजिकल फाउंटेन भी पर्यटकों के बीच मशहूर था। लेकिन, आज िस्थति यह है कि यह फाउंटेन लंबे समय से बंद पड़ा है। गौरतलब है कि दीनदयाल उपाध्याय पार्क शहर का सबसे प्रमुख उद्यान है, जहां पर्यटक आना काफी पसंद करते हैं। इस पार्क में जब म्यूजिकल फाउंटेन चलते थे, तब हजारों की संख्या में पर्यटकों सहित शहरवासी भी पहुंचते थे।