video : दिवाली के बाद लेकसिटी में गुजराती पर्यटकों की रौनक, इस कारण और बढ़ सकते हैं पर्यटक
Tourists In Udaipur दीपावली व खेंखरे के बाद झीलों की नगरी में गुजराती पर्यटकों की रौनक बढ़ गई है। वहीं शहर की अधिकांश होटल व धर्मशालाएं भी बुक चल रही हैं। शहर में आने वाले अधिकतर पर्यटक नाथद्वारा में दर्शन करने के बाद यहां पहुंच रहे हैं। इन दिनों बड़ी संख्या में पर्यटकों के झीलों की नगरी में पहुंचने से भीतरी शहर में रह-रह के जाम लग रहा है। शहर के प्रमुख पर्यटन स्थल सहेलियों की बाड़ी, सिटी पैलेस, पिछोला, फतहसागर, शिल्पग्राम, सज्जनगढ़, बायोलॉजिकल पार्क, मोती मगरी, करणी माता रोप वे, बड़ी तालाब, फूलों की घाटी, पुरोहितों का तालाब आदि जगह गुजराती पर्यटकों की भीड़ रही। सर्वाधिक पर्यटक सज्जनगढ़ देखने पहुंचे।